google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
झारखंडरामगढ़

पतरातू पीवीयूएनएल मुख्य गेट के सामने एस हैंडलिंग कार्यरत स्थाई ठेका कर्मियों ने बैठक किया ।

पतरातू पीवीयूएनएल मुख्य गेट के सामने एस हैंडलिंग कार्यरत स्थाई ठेका कर्मियों ने बैठक किया ।

 रामगढ़। पतरातू पीवीयूएनएल मुख्य गेट के सामने एस हैंडलिंग कार्यरत स्थाई ठेका कर्मियों ने बैठक किया ।

 

पतरातू पीवीयूएनएल के मुख्य गेट के सामने जेएमएम के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह विस्थापित नेता मोहम्मद मुमताज अंसारी की अध्यक्षता मैं बैठक किया

गया। पीवीयूएनएल प्रबंधक खिलाफ

रोस व्यक्त करते हुए मोहम्मद मुमताज

अंसारी ने कहा 19 स्थाई ठेका मजदूरों

को काम पर नहीं रखा गया, जबकि एस हैंडलिंग के माध्यम से विगत 18 वर्षों से

कार्यरत रहे थे। इधर 6 वर्षों से काम से बैठा दिया गया। पीवीयूएनएल प्रबंधक विगत 6 वर्षों से सिर्फ

आश्वासन दे रहे है। वही विस्थापित

नेता मुमताज अंसारी ने कहा की बाहर से मजदूर ला कर यूपीएल के माध्यम से

रखा जा रहा है और यहां के 19 स्थाई

ठेका मजदूरों को सिर्फ आश्वासन दे रहे है।

इसी संबंध में बैठक कर मुमताज अंसारी ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर सभी 19 स्थाई ठेका मजदूरों को

यूपीएल के माध्यम से कार्यरत में नहीं

रखती है तो सभी मजदूर वाध्य होकर

पीवीयूएनएल प्रबंधक के खिलाफ

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में

जाएंगे, जिसकी सारी जवाबदेही यहां के पीवीयूएनएल प्रबंधक की होगी ।

Related Articles

Back to top button
Close