रामगढ़/पतरातु रांची फोर लाइन में मारुति स्विफ्ट और टर्बो ट्रक में भीषण टक्कर ।
पतरातू की ओर से आ रही ईंट लदा
लोड ट्रक और रांची की ओर से मारुति
स्विफ्ट पतरातू की ओर जा रही उच्च
रिंगा कटवा कोचा के पास दोनों में भीषण टक्कर हो गई।
जिसमें मारुति स्विफ्ट चार पहिया वाहन का प्रखचा उड़ गया।
मारुति स्विफ्ट में तीन लोग सीसीएल कामगार सवार थे ।
जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से
घायल है । वही दोनो घायलों को एंबुलेंस द्वारा रांची के गांधीनगर
सीसीएल अस्पताल ईलाज के लिए
भेजा गया। मारुति सवार लोगों में से
एक की पहचान की गई जिनका नाम
बिरेंद्र प्रसाद पिता नंदलाल प्रसाद के रूप में पहचान की गई है व रांची के
हाउस नंबर भी 136 हरमू हाउसिंग
कॉलोनी हरमू रांची के रहने वाले हैं और दो लोगों का अभी तक पता नहीं चल
पाया है। मौके पर पतरातू थाना
पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लिए और
मृतक को पतरातू ब्लॉक अस्पताल पुष्टि के लिए भेज दिया गया।