हर किसी के साथ हर मुसीबत में साथ नजर आएंगे,सरकार से उचित मुआवजा राशि भुगतान का प्रयास करेंगे:-मो० हसनैन अली
गांडेय,गिरिडीह:- गांडेय विधानसभा क्षेत्र के कछैल गांव निवासी मो० शब्बीर
के घर में दिनांक 30 मई 2023 के देर
रात्रि के समय अचानक घर में आग लग जाने की वजह से जल गई और इस दौरान
घर में रखे हुए समान जलकर राख हो
गई और छत के चॉल में आग लगने पर
खपड़े गिरकर टूट गई।
इस घटना की सूचना पाकर गिरिडीह युवा कांग्रेस के
जिला अध्यक्ष मो० हसनैन अली कछैल गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से
मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया और राज्य सरकार की ओर से हर
संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही गांडेय अंचल के सीओ साहब
सफी अलम से फोन पर बात कर यह आग्रह किया कि पीड़ित परिवार को आपदा की ओर से जो भी मदद दिया।
जा सकता है वह दिया जाय और उन्होंने आश्वस्त कराया की हर हाल में पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी !
इस दौरान जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि कल देर रात्रि में सूचना
प्राप्त हुई थी गांडेय विधानसभा क्षेत्र के कछैल गांव में अचानक आग लग जाने
से शब्बीर अंसारी का घर जलकर राख हो गई है और इस क्रम में मैं आज
उनके घर पहुंचा और घटना की जानकारी लेते हुए गांडेय अंचल के
सीओ साहब से टेलिफोनिक माध्यम से
बातचीत कर पीड़ित परिवार को मदद करने के लिए आग्रह किया और हसनैन अली ने बताया कि राज्य में चल रही है।
हेमंत सोरेन की सरकार आम गरीब
जनता की सरकार है सरकार की ओर
से जो भी मदद की जा सकती है वो मैं दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा !
मौके पर गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला महासचिव बंटी अली, मो० इमरान , हनी खान , रोहित दास , समेत कई लोग मौजूद थे!