आज गढ़वा जिले के मेराल प्रखण्ड के हासनदाग पंचायत के टोला दुनूखाड में
बिनोद चौधरी सह पारा शिक्षक ने अपना गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमे बनारस के ज्योतिषाचार्य, पुजारी दीपक पांडे और संतोष पांडे द्वारा विधिवत रूप से दैनिक पूजा संपन्न कराया गया । वही बिनोद चौधरी ने बताया की हिन्दू रीति रीवाज के अनुसार ज्योतिषाचार्य एवं पंडितों को अंग वस्त्र भेट कर आर्शीवाद लिए ।
तत्पश्चात गृह प्रवेश कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों को भोजन कराया गया। गृह प्रवेश की उत्साह में भावुक हो कर चौधरी ने कहा की सभी का सपना होता है की उसका अपना घर हो, अपने जिंदगी भर की कमाई से घर को बनाने के लिए एक एक रुपया जमा कर पूंजी खड़ा करता है, और पूरी मेहनत व लगन से अपने परिवार को एक छत के नीचे पूरे परिवार के सदस्यों को एक जगह मिल जुल कर बांधने का काम करता है। तब जाकर अधूरा सपना पूरा होता है।
वही गृह प्रवेश कार्यक्रम में उपस्थित प्रसाद चौधरी, रामनाथ चौधरी, राजनाथ चौधरी, रामबरण चौधरी, रमेश चौधरी, एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित हुए।