कोल समाज कल्याण समिति की ओर से स्वर्गीय जीतन कोल की पुण्यतिथि मनाया गया।
कोल समाज कल्याण समिति की ओर से स्वर्गीय जीतन कोल की पुण्यतिथि मनाया गया।
कोल समाज कल्याण समिति की ओर से स्वर्गीय जीतन कोल की पुण्यतिथि मनाया गया।
गिरिडीह:- आज दिनांक 1/6/2023 को समय 3:00 ग्राम माथाडीह जिला कार्यालय गिरिडीह में कोल समाज कल्याण समिति की ओर से स्वर्गीय जीतन कोल की पुण्यतिथि मनाया गया कोल समाज सेवी एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही और कोल समाज कल्याण समिति के गिरिडीह जिला अध्यक्ष गणेश कोल ने कहा कि कोल समाज के मसीहा अच्छे विचारक कोलों की आवाज हम लोगों के बीच नहीं है लेकिन उनके बताए रास्ते पद चिन्हों पर चलकर जो सपना जीतन जी देखे थे उनके सपनों को साकार करना है पुण्य तिथि में उपस्थित समाजसेवी और विजय कोल टुनटुन कोल अर्जुन कोल दौलत कोल भीम कोल सुनील कोल रमेश कोल उषा देवी जरिया देवी सीता देवी सुधिया देवी एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।