गिरीडीह के एन.के इलेक्ट्रिकल एजेंसी ने विद्युत कर्मियों के मेहनत के 50 लाख रुपए की हेरा फेरी की। अजय राय।
गिरीडीह के एन.के इलेक्ट्रिकल एजेंसी ने विद्युत कर्मियों के मेहनत के 50 लाख रुपए की हेरा फेरी की। अजय राय।

गिरीडीह के एन.के इलेक्ट्रिकल एजेंसी ने विद्युत कर्मियों के मेहनत के 50 लाख रुपए की हेरा फेरी की : अजय राय।
गिरिडीह:- झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष श्री अजय राय ने गिरिडीह एरिया बोर्ड में कार्यरत एन. के इलेक्ट्रिकल एजेंसी के ऊपर श्रमिकों का 50 लाख से भी ज्यादा रुपए एरियर का हेरा फेरी करने का आरोप लगाया है वही श्रमिकों के भयादोहन कर हर महीने मंथली सैलरी में प्रति व्यक्ति 2 हजार रूपए कम देने का भी आरोप लगाया है। वही एजेंसी से सवाल पूछने पर जोर जबरदस्ती निकाल देने की धमकी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ द्वारा पिछले 25 जून को गिरिडीह उपायुक्त एवं सप्लाई जीएम को दिए गए ज्ञापन के उपरांत एजेंसी द्वारा ईएसआई कार्ड के नाम पर श्रमिकों को घर बुलाकर जबरन सादा कागज के साथ कई दस्तावेजों में हस्ताक्षर कराया जा रहा है ।
अजय राय ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच को लेकर गिरिडीह के उपायुक्त श्री नमन प्रिय लकड़ा ने एसडीओ के नेतृत्व में एक जांच कमेटी बनाई है जो पूरे मामले की जांच करेगी। इन सब को देखते हुए एन. के इलेक्ट्रिकल एजेंसी द्वारा जोर जबरदस्ती कर ईएसआई कार्ड के नाम पर श्रमिकों को धमका कर जोर जबस्ती हस्ताक्षर कराने का प्रयास शुरू किया गया है जिसकी शिकायत श्रमिकों की ओर से संघ को मिल रही है।
अजय राय ने कहा कि जब तक श्रमिकों को उनका वाजिब हक मिल नहीं जाता तब तक वह चैन से बैठने वाले नहीं हैं बल्कि उस एजेंसी के द्वारा उस क्षेत्र में ऊर्जा विभाग के विभिन्न ठेकेदारी के कार्यों का भी जांच कराएंगे ताकि उनके द्वारा कार्य में बरती गई अनियमितता उजागर हो सके साथ ही एजेंसी के अनियमितताओं में साथ देने वाले अधिकारी को भी बेनकाब किया जा सके।
अजय राय ने बताया कि इस मुद्दे पर जल्द ही वह गिरिडीह उपायुक्त के साथ मिलकर पूरी वस्तुस्थिति रखेंगे ताकि इस पर त्वरित कार्रवाई हो सके।