google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

नाबालिग से दुष्कर्म के विरोध में मशाल जुलूस निकला। 

नाबालिग से दुष्कर्म के विरोध में मशाल जुलूस निकला। 

नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या के विरोध मामले में विहिप व भाजपा ने संयुक्त मशाल जुलूस निकाला :- 

 

दोषियों को फाँसी देने की मांग की :- 

फरार अभियुक्त मो0 आसिफ एवं फारूक की हो जल्द हो गिरफ्तारी :-

बिरनी/गिरिडीह:- प्रखण्ड के भरकट्टा में नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या मामले में विहिप व भाजपा ने

संयुक्त मशाल जुलूस निकाला ।

 

कार्यक्रम का नेतृत्व विहिप जिला मंत्री निरंजन कुमार वर्मा तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष राजदेव साव एवं अशोक कुमार वर्मा ने किया ।

मशाल जुलूस में मण्डरखा,बैदापहरी,सिरमाडीह, मधवाडीह,केशोडीह,

मनकडीहा,तुलाडीह,बराडीह,सरंडा, विशुनपुर समेत दर्जनों गांवों के लोगों ने भाग लिया। मशाल जुलूस प्लस टू उच्च

विद्यालय भरकट्टा से पूरे भरकट्टा बाजार तुलाडीह होते हुए पुनः उच्च विद्यालय पहुँचा तथा नुक्कड़ सभा मे बदल गया।

मशाल जुलूस में शामिल लोगों ने मो0 कैफ को फांसी दो,फरार आसिफ व फारूक की अविलम्ब गिरफ्तारी

हो,नाबालिग को न्याय दो,कैफ,आसिफ,फारूक को फांसी दो आदि नारे तख्तियों में लिखकर मांग किया । मार्च में आरोपियों को अविलम्ब फांसी हो के नारे लगाए गए ।

 

मशाल जुलूस समाप्ति के बाद दो मिनट का मौन धारण रख मृत आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की गई ।

इस कार्यक्रम में विहिप कार्यकर्ता बबलु यादव,मनु कुमार,बालश्वर कुमार,प्रवीण कुमार,अनूप कुमार तथा भाजपा कार्यकर्ता मनोज सिंह,अशोक सिंह,निरंजन वर्मा, मनीष कुमार,आज़ाद तुरी आदि हज़ारों लोग उपस्थित थे । 

फोटो :- मशाल जुलूस में शामिल लोग ।

Related Articles

Back to top button
Close