बीस सूत्री टीम व जिला से आई टीम ने नल जल योजना की कि जांच, मिली गड़बड़ियां।
बीस सूत्री टीम व जिला से आई टीम ने नल जल योजना की कि जांच, मिली गड़बड़ियां।

बीस सूत्री टीम व जिला से आई टीम ने नल जल योजना की कि जांच, मिली गड़बड़ियां।
गावां प्रखंड अंतर्गत चेरवा व सांख में बन रहे नल जल योजना के तहत पानी टंकी का बीस सूत्री टीम और जिला से आई टीम के द्वारा बुधवार कि दोपहर जांच किया गया।
जांच के क्रम में पानी टंकी निर्माण में घटिया ईंट और गिट्टी का प्रयोग सामने आया है। चेरवा में बन रहे पानी टंकी के बोंड्री वॉल में बंगला ईंट प्रयोग किया गया है।
साथ ही भवन निर्माण में भी भारी लापरवाही बरती गई है। टीम के द्वारा बारी बारी से जांच किया गया।
पानी टंकी और भवन निर्माण में बहुत ही घटिया काम किया जा रहा है। सांख में भी बन रहे पानी टंकी के बोंड्री वॉल में बंगला ईंट का प्रयोग किया गया है। जिसका जांच टीम के द्वारा सुधार करने की सख्त निर्देश दिया गया।
मौके कर उपस्थित बीस सूत्री अध्यक्ष अजय ने कहा नल जल योजना में बन रहे पानी टंकियों में बाहरी लापरवाही बरती जा रही है। निर्माण में घटिया ईंट, बालू, छड़ आदि का प्रयोग किया जा रहा है। जिसका कई बार बीस सूत्री टीम के द्वारा जांच कर गड़बड़ियां उजागर करने का काम की है लेकिन इसके बावजूद भी घटिया काम किया गया है। उन्होंने बताया की शेष बचे पानी टंकियों का जांच जल्द ही करवाया जायेगा। उन्होंने जिला उपायुक्त से संवेदक पर जांच कर उचित कर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि बीस सूत्री मीटिंग में प्रस्ताव लिया गया था की प्रखंड अंतर्गत नल जल योजना के तहत बन रहे पानी टंकी का जांच किया जाय और इसके साथ ही बीस सूत्री कमिटी के आदेशानुसार जिला के टीम से जांच टीम भेज कर करवाया गया।
जांच टीम में कांग्रेस नेता मरगूब आलम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रणधीर चौधरी, जेएमएम प्रखंड उपाध्यक्ष शक्ति रविदास, थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन सुमित कुमार, टीपीआई नवीन कुमार, एई विक्रम मंडल शामिल थे।