google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडहजारीबाग

मैट्रिक एवं इंटर के 30 उत्कृष्ट छात्र- छात्राओं को किया गया सम्मानित

मैट्रिक एवं इंटर के छात्रों का सम्मान समारोह कार्यक्रम पंचायत सचिवालय, मांडू चट्टी में किया गया।

मैट्रिक एवं इंटर के 30 उत्कृष्ट छात्र- छात्राओं को किया गया सम्मानित

मैट्रिक एवं इंटर के छात्रों का सम्मान समारोह कार्यक्रम पंचायत सचिवालय, मांडू चट्टी में किया गया।

 

इस समारोह को सफल बनाने में समाज सेवी छोटेलाल भुइयां का सराहनीय भूमिका रही ।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ सावित्री बाई फुले और फातिमा शेख के फोटो पर माल्यार्पण करके तथा दीप जलाकर किया गया ।

 

इस कार्यक्रम में मैट्रिक एवं इंटर के 30 छात्र और छात्राओं को वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शील्ड , मेडल , माला और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

जिसमे इंटर में प्रथम सुमन कुमारी (86.6%), द्वितीय

कनिका कुमारी (84.2%) और तृतीय अर्चिका रानी

(84.2%) तथा मैट्रिक में प्रथम रागिनी कुमारी (95.4%),

द्वितीय रिमिल हांसदा (91.4%) और तृतीय हिमांशु पटेल

(91.%) है । सर्वप्रथम आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों

शिक्षाविद तथा अभिभावको को फूलो की माला पहनाकर अभिवादन किया गया ।

इस कार्यक्रम में मुखिया अनीता देवी एवं सम्मानित समाज सेवियों द्वारा कहा गया कि बच्चे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखे और आगे की पढ़ाई में किसी तरह का बाधा होती है, तो पंचायत स्तर पर कभी भी संपर्क करे।

इनके द्वारा निदान करने का आश्वासन दिया गया ।

शिक्षकों , अभिभावकों, छात्र – छात्राओं से आग्रह किया, कि आप कड़ी मेहनत करके मांडू चट्टी पंचायत का नाम रौशन करे , ताकि इस तरह का कार्यक्रम भविष्य में और बेहतर

रूप से करते रहेंगे । इस कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक रेणु गुप्ता, राजा अली खान, राजेश हांसदा, चंद्रशेखर प्रसाद,

रंजित प्रसाद, रश्मि बेसरा, नेहरू लाल, भीम कुमार शर्मा, अंजू अग्रवाल, वीणा सिन्हा, ललिता देवी, सज्जाद ज़हीर,

मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन गुप्ता, अनिल रजक, रविंद्र कुमार, मंजू सिंह, अमित कुमार, दीपनारायण गुप्ता, उजाला सिंह, अनीता देवी, शर्मिला देवी,शिवनारायण गुप्ता, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, सतीश कुमार थे।

 

जिनके अथक प्रयास से बच्चों को यह मुकाम मिला ।

इस कार्यक्रम गणमान्य व्यक्तियों में , अशोक साव, प्रभुवन राम, देवनाथ सिंह, सर्वजीत सिंह,अजय कुमार, प्रद्युमन प्रसाद चंदन, रेखा चंदन, मो. असलम, राकेश कुमार ,

नवरतन साव, दिगंबर गंझू, भोला गुप्ता, प्रदीप मोदी, मो. मोबिन, दीपक साव, नागेश्वर प्रजापति, योगेश्वर महतो, सुरेश महतो, लालवती देवी, मो. मिस्टर, मुमताज कुरैशी, सुरेंद्र

गुप्ता, मोहन कुमार, कृष्ण कांत गुप्ता, रोहित कुमार, मांडू चट्टी पंचायत के जन प्रतिनिधि में पंकज गुप्ता, बबिता देवी, आशा कुमारी, चुरामण गंझू, मनोज मोदी तथा छात्र- छात्राओं के अभिभावक मौजूद थे ।

सभी के द्वारा पंचायत के सभी छात्र – छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close