शहर के ऑफिसर कॉलोनी में बनेगा निगम का प्रस्तावित चार मंजिला भवन

शहर के ऑफिसर कॉलोनी में बनेगा निगम का प्रस्तावित चार मंजिला भवन

सांसद और सदर विधायक ने संयुक्त रूप से किया शिलान्यास

कहा जनता की सुविधाओं को देखते अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस होगा भवन

गिरिडीह:- शहर के टावर चौक के बजाय अब ऑफिसर कॉलोनी स्थित अंबेडकर भवन के बगल में करीब 20

करोड़ 22 लाख की लागत से नगर निगम भवन का निर्माण होगा।

जिसकी आधारशीला गुरुवार को रखी गई। सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और

सदर विधायक सुदिब्य कुमार सोनू के अलावे झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह,

लोजपा नेता राजकुमार राज ने संयुक्त रूप से चार मंजिला भवन निर्माण का

शिलान्यास किया। इस मौके पर सांसद व विधायक सहित अन्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि गिरिडीह

शहर की आबादी को देखते हुए 4 मंजिला भव्य निगम भवन का निर्माण कराया जा रहा है। कहा कि यह भवन

आगे 30 साल की आबादी को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराया जा रहा है।

वहीं विधायक श्री सोनू ने कहा कि गिरिडीह नगर निगम का इतिहास लगभग 60-65 वर्ष पुराना है।

भवन उस समय के आबादी के हिसाब से बनाई गई थी। लेकिन अब गिरिडीह

शहरी क्षेत्रों में वार्डाे का भी विस्तार हुआ है। जिसे देखते हुए भव्य मंजिला का

निर्माण होना जरूरी था। कहा कि भवन में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। चार मंजिला भवन में लिफ्ट की

सुविधा के साथ एक साथ 50 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था भी ऑफिसर्स कॉलोनी के इस नए प्रस्तावित भवन में होगी।

कार्यक्रम में आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव, अनिल राम, सुमित कुमार, अभय सिंह, दिलीप रजक, आनंद मिश्रा, राकेश सिंह टुन्ना, देवराज, मेहताब मिर्ज़ा, अनिल राम, सुमित कुमार, मो० सईद अख्तर, मो० इरशाद अहमद वारिस, मो० असददुल्ला, मो० नैय्यर, मो० नुरुल, चांदमल मरांडी, निरंजन राय कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधी अभय राय सहित कई लोग उपस्थित थे।