google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

अनुराधा के मामले की जांच एसआईटी करें,

एसपी से मिलेगा कल शिष्टमंडल भाजपा के दल ने किया प्रभावित गांवों का दौरा।

अनुराधा के मामले की जांच एसआईटी करें,

सपी से मिलेगा कल शिष्टमंडल भाजपा के दल ने किया प्रभावित गांवों का दौरा।

 

गिरिडीह:-पिछले 29 मई को बिरनी थाना अंतर्गत बैदापहरी गांव में अनुराधा की हत्या के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल आज प्रभावित गांव का दौरा किया और पूरे वस्तु स्थिति की जानकारी ली।

 

जो तथ्य सामने आए हैं उससे यह स्पष्ट होता है कि अनुराधा की हत्या एक साजिश का हिस्सा है अनुराधा की माता के मुताबिक मोहम्मद कैफ समय तीन लड़के जो उसके विद्यालय में पढ़ते थे।

उसको लगातार तंग कर रहे थे।

इस वजह से विद्यालय के छात्रों ने भी

मोहम्मद कैफ को फटकार लगाई थी।

 

उसके बाद से मोहम्मद कैफ उसके मित्र अनुराधा को काफी तंग करने लगे थे।

भाई के कारण अनुराधा के माता-पिता ने उसको विद्यालय जाना बंद कर दिया था और तब विद्यालय के प्रधानाचार्य

लगातार सूचना देकर और अनुराधा को फिर से विद्यालय आने के लिए कहने लगे 2 दिन पूर्व से अनुराधा विद्यालय

जाना शुरू की थी ,कि 29 मई की रात में 1:00 बजे अपने घर से निकली है और दूसरे दिन सुबह घर से 5

किलोमीटर दूर गांव में कुएं में उसको पड़े रहने की सूचना अनुराधा के माता-पिता को मिली आनन-फानन में लोग

वहां पहुंचे और कुआं से उसे निकाला गया और कुछ ही देर के बाद उसकी

मृत्यु हो गई।

 

इस पूरे प्रकरण में उसके विद्यालय में पढ़ने वाले मोहम्मद कैफ के साथ तीन अन्य लोग एवं एक अन्य व्यक्ति जो कुआं में अनुराधा को पड़े

रहने की सूचना पैदा पारी के गांव के लोगों को दी थी उसकी भी भूमिका

संदिग्ध मानी जा रही है विद्यालय के उस पर शिक्षक की भी भूमिका संदेह के घेरे में दिख रहा है जो बच्ची को

 

विद्यालय आने के लिए प्रेरित कर रही थी कर रहे थे ऐसे तमाम बिंदुओं पर नतीजों वर्कर आ रही है उसके मुताबिक

बच्ची के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर साक्षी को नष्ट करने के ख्याल से उसे कुएं में धकेल

दिया गया और अंततः उसकी मौत हो गई भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट कहा है कि इस मामले में अगर अनुसंधान में

किसी भी तरह की कोताही बढ़ती गई और अभियुक्तों को बचाने का प्रयास किया गया तो इसके विरोध में जोरदार

आंदोलन होगा शिष्टमंडल में पूर्व विधायक नागेंद्र महतो भाजपा के जिला अध्यक्ष महादेव दुबे भाजपा प्रदेश

कार्यसमिति के सदस्य चुन्नू काम सुरेश राव दिनेश यादव प्रदीप साहू किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप बर्मा पूर्व

जिला अध्यक्ष जदुनंदन पाठक समेत काफी संख्या में भाजपा के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Close