नल जल योजना के चारदीवारी में लगाया गया है थर्ड क्वालिटी का ईट:- टीपीआई नवीन कुमार
गावां प्रखंड में बन रहे नल जल योजना में ठीकेदारों द्वारा लापरवाही बरतने का
शिकायत बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह द्वारा लगातार बीस सूत्री के
बैठक में उठाया जा रहा था।
जिसे देखते हुए 29 मई के बैठक में एक निगरानी टीम का गठन किया गया।
जिसमें बुधवार को निगरानी टीम द्वारा सेरुआ व सांख पंचायत में बन रहे है नल जल योजना का निरीक्षण किया गया।
जिसमें चारदीवारी में बंगला भट्टा का ईट उपयोग किया गया है। साथ ही बन
रहे नल जल योजना में भी थर्ड क्वालिटी का ईट लगाया गया है।
निरीक्षण के दौरान थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन (टीपीआई) नवीन कुमार, सुमित तिवारी, ऐई विक्रम मंडल, मरगूब आलम, रंधीर चौधरी, शक्ति रविदास उपस्थित थे।
निरीक्षण करने के दौरान बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में भी दो बार
निरीक्षण किये जिसकी शिकायत जेई को व्हाट्सअप्प व टेलीफोन के माध्यम से किये थे,व ठीकेदार को काम बंद करने का निर्देश दिए थे। बावजूद जेई,
ऐई व ठीकेदार की मिली भगत से काम जैसे तैसे किया जा रहा है। उन्होंने कहा
कि चारदीवारी में बंगला भट्टा का ईट उपयोग किया जा रहा है साथ ही कई जगहों पर ढलाई के कुछ दिनों बाद ही
छड़ दिखने लगा है। ठीकेदार जैसे तैसे काम कर के भागना चाह रहा है।
लेकिन जबतक काम गुणवक्ता पूर्ण नही किया जाएगा तब तक काम बंद कर
दिया जाएगा। टीपीआई नवीन कुमार में बताया कि चारदीवारी में बंगला ईट तो दिखाई दे रहा है संवेदक को निर्देश
दिया गया है कि जहां भी थर्ड क्वालिटी का ईट लगाया गया है उसे हटा कर बढ़िया ईट लगाया जाए।
साथ ही प्राक्कलन राशि के अनुसार ही कार्य करें।