सोशल मीडिया पर प्रभावी व्यक्तियों एवं राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े सोशल एक्टिविस्टों के साथ संवाद व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया !
गिरिडीह:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 वर्ष कार्यकाल के पूर्ण होने पर पूरे भारतवर्ष में भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में 9 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने
के लिए 30 मई से 30 जून एक माह तक चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान एवं विभिन्न कार्यक्रमों के तहत आज दिनांक 4 जून 2023 दिन रविवार को कार्यक्रमों की कड़ी के
तहत सोशल मीडिया पर प्रभावी व्यक्तियों एवं राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े सोशल एक्टिविस्टों के साथ संवाद व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
गिरिडीह परिषदन भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में गिरिडीह विधानसभा अंतर्गत वैसे लोग जो निस्वार्थ भाव से राष्ट्रवादी विचारधारा एवम सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार स्वेक्षा से करते हैं । विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हैं ऐसे लोग काफी संख्या में आज इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी,
जिला अध्यक्ष महादेव दुबे , सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, वरिष्ठ भाजपा
चुन्नुकांत,जिला महामंत्री सुभाष चंद्र सिन्हा, बैठक की अध्यक्षता करते हुए संदीप दंगाइच,
संचालनकर्ता मोतीलाल उपाध्याय, नगर अध्यक्ष हरविंदर सिंह बग्गा,संजीत सिंह
पप्पू,ओमप्रकाश गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी शशि सिन्हा – सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के रूप
में संजय मोदी, मुकुंद सिंह ,सुरेश शक्ति, उत्तम लाल शर्मा, राम गुप्ता ,विराज शर्मा ,
अमित आर्य ,विकास यादव, बृजेश चौधरी ,निशु सिंह,कार्तिक यादव,रोहित केसरी,आयुष
कुमार,आदित्य कुमार,विराज राणा सहित कई लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में और सभी अतिथियों को माला पहना उनका अभिवादन एवम सम्मानित किया गया।
इस बीच उपस्थित लोगों अपने अनुभवों को साझा किया साथ ही सोशल मीडिया के उपयोग की बारीकियों को एवं आने वाली परेशानियों को लेकर भी बातें रखी।
मौके पर उपस्थित गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय शाहबादी ने अपने संबोधन में आए हुए अतिथियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप सभी जिस प्रकार से सोशल मीडिया के बारीकियों को समझते हैं ,निस्वार्थ भाव से राष्ट्रवाद की विचारधारा को अग्रसारित कर रहे हैं, आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं ।
भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र भाई मोदी जी भी देश को आगे ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। आग्रह किया आप सभी ऐसे ही देश में राष्ट्रवादी सरकार को पुनः बनाने के लिए और मोदी जी की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए इसे अपनी लेखनी में इसको समाहित कर लोगों तक पहुंचाने का भी प्रयास करें।
जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम के निमित्त विस्तार से जानकारी दी साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी विचारधारा के लोग स्वेक्षा एवम स्वच्छंद रूप से, निस्वार्थ भावना से राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं सभी धन्यवाद के पात्र हैं उन्होंने कहा की देश में राष्ट्रवादी सरकार बने इसकी भी चिंता करनी है।
वरीय अधिवक्ता एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता चुन्नुकांत,दिनेश यादव ने सभी को संबोधित किया।
कार्यक्रम के अंत मे उड़ीसा के बालासोर ट्रेन हादसे मे मृतकों के प्रति 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।