google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
दरभंगादेशपटनापश्चिम चंपारणपूर्वी चंपारणबिहारबेगूसराय

बेगूसराय में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन रथ बेगूसराय पहुंची।

बेगूसराय में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन रथ बेगूसराय पहुंची।

 

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम बिहार की ओर से चंपारण से देश भ्रमण पर निकाली सत्याग्रह यात्रा बेगूसराय पहुंची जहां लोगों ने उसका जमकर स्वागत किया।

 

 

इस दौरान यह यात्रा पन्हास स्थित गुलमोहर मार्केट पहुंची जहां से यह यात्रा जीरोमाइल की ओर प्रस्थान कर गई इस कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं वरुण कुमार पांडे प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग पेंशन सत्याग्रह यात्रा में शामिल हुए जिसके बाद यह पेंशन सत्याग्रह यात्रा जीरो माइल के लिए प्रस्थान कर गई ।

 

 

इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने बताया कि या यात्रा चंपारण से शुरू हुआ है और आज बेगूसराय जिला गुलमोहर मार्केट पन्हान पहुंचा है हमारी मांग पुरानी पेंशन की है इसके लिए मैं बिहार सरकार और केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करें । उन्होंने कहा कि इसका फैसला सरकार को करना है लेकिन जब तक सरकार नहीं मानती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा और हम तब तक लड़ते रहेंगे। इस सत्याग्रह यात्रा का समर्थन आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ आर्यन सिंह ने भी उनके साथ डॉ अशोक कुमार के साथ-साथ अनेकों संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close