गिरिडीह कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली !
गिरिडीह:- 22बटालियन हजारीबाग द्वारा निर्देशित कार्यक्रम पुनीत सागर अभियान के तहत आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीटीओ केयर टेकर आफीसर प्रो विनीता
कुमारी के नेतृत्व में गिरिडीह कालेज गिरिडीह के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली झंडा मैदान से टावर चाक तक निकाला गया!
जिसमें लगभग 60 की संख्या में एनसीसी कैडेट्स उपस्थित हुए। जिसमें सभी ने एक स्वर में पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीनियर कैडेट राहुल कुमार,सचिन,तनीष,अनिष, सचिन वर्मा आदि उपस्थित रहे।
इसके साथ ही केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी मैडम जी से गिरिडीह कालेज के लगभग 50 से 60 एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी प्रशिक्षण के लिए कालेज में ओबस्टेकल निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी।
मैडम ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही ओबस्टेकल निर्माण किया जाएगा।