धनबाद
कतरास. झाड़ग्राम ट्रेन से जमेशदपुर से कतरास स्टेशन पर पहुंची ज्योति सिन्हा के पर्स से एक सोने का झूमका और अंगूठी समेत गले का चैन चोरी हो गयी। घटना की लिखित शिकायत आरपीएफ थाना में देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के अनुसार ज्योति सिन्हा अपनी 10 वर्षीय बच्ची के साथ जमेशदपुर से कतरास के लिए झाड़ग्राम ट्रेन पकड़ी थी। इसी दौरान रास्ते में उन्हें नींद आ गयी। जिसके बाद वह ट्रेन में अपने सीट पर सो गयी। कतरास स्टेशन पहुंचने पर वह उठी तो देखा कि उसके बैग का चैन खुला हुआ है और उसमें रखे सोने का झूमका, एक अंगूठी समेत गले का चैन गायब है। जिसके बाद उसके होश उड़ गए। कतरास स्टेशन पर उतरते ही आरपीएफ को घटना की लिखित शिकायत दी है।