धनबाद में बालू और शराब कारोबारियों पर ED का छापा, हजारीबाग और औरंगाबाद में भी चल रहा रेड
धनबाद : धनबाद में ED की छापेमारी की बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार रेत खनन मामले में ED की छापेमारी की जा रही है. सूत्रों की मानें, तो धनबाद और हजारीबाग में भी छापेमारी की कार्रवाई की जाने की सूचना है.
धनबाद में जिन 5 लोगों के यहां रेड चल रहा है, उनमें जगनारायण सिंह, अशोक जिंदल और सुरेंद्र जिंदल शामिल हैं. धनबाद, झरिया और सिंदरी में यह कारवाई चल रही है. सोमवार सुबह सुबह ED द्वारा रेत खनन पर फिर दबिश देते हुए बड़ी कार्रवाई देखी जा रही है बालू माफियाओं पर ED की छापेमारी से हड़कंप मच गया है धनबाद से लेकर हजारीबाग तक ED की ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. वहीं, इसी क्रम में धनबाद, हजारीबाग, औरंगाबाद कोलकाता में ED की छापेमारी की जा रही है.
आपको बता दें कि धनबाद में हो रहे हैं ईडी की छापेमारी में जगनारायण सिंह के पॉलिटेक्निक स्थित बंगले में पहले सुबह ही ईडी ने अपनी दबिश दे दी आपको मालूम हो कि जगन सिंह कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष स्व नवरंगदेव सिंह के पुत्र है और लोग बिहार के निवासी हैं.
जगनारायण सिंह कोयला, बालू का कारोबार करते हैं. स्थानीय सूत्रों की माने तो सोमवार की सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम सिटी सेंटर, लुबी सर्कुलर रोड, पॉलिटेक्निक रोड स्थित आवास व दफ्तरों पर दबिश दिया है. जहां आय से संबंधित कागजात खंगाले जा रहे हैं.
ED की दबिश के बाद से धनबाद के भी वैसे कारोबारी जो की रेत खनन मामले से जुड़े हैं उन सभी में खलबली मच गई है अब देखने वाली बात यह होती है कि इस छापेमारी से ईडी को क्या कुछ हासिल होता है और कौन से राज खुलकर सामने आते हैं..