————————————
पर्यावरण को स्वच्छ बनाएँहम
——–‘—————————-
( रवीन्द्र कुमार रतन )
——-‘——————-
गाँव नगर में पेड़ लगा विश्व-
पर्यावरण दिवस मनाएं हम।
आओ मिल वृक्ष लगा करके,
पर्यावरणकोस्वच्छबनाएँहम।।आशा औ’ विश्वास जगा कर ,
जन-जन में खुशिआली लाएं।
विश्व पर्यावरण दिवस के लिए
एक – एक पेड़ सब लगायें ।जगह-जगह परपेड़ लगा धर- ती ,का श्रृंगार कराएं हम ।
आओ मिल वृक्ष लगा करके,
पर्यावरण कोस्वच्छबनाएंहम।ऐ मनुज अब रूक जाओ जरा
कुछ तो तुमसोच-विचार करो।
प्रेम – प्यार का पेड़ लगाकर ,
धरती का सब शृंगार करो ।अगल-बगल पथ को पेड़ों से
हरित क्रांति अब लाएं हम ।
आओ मिल बृक्ष लगा करके
पर्यावरण कोस्वच्छबनाएँहम।गर्मी से धधक रही धरती ,
पर,सूरज भीआग वरसाता ।
स्नेह-सुधा सरसा करके अब
करुणा रस है कौन लुटाता ?पर्यावरण की रक्षा के हित ,
मिलकरके नूतनता लाएं हम।
आओ मिल बृक्ष लगा करके,
पर्यावरण कोस्वच्छबनाएहम।बृक्षों का करते हो संघार ,
आक्सीजन कहाँ से आए?
एक-एक पेड़ लगाकर सब
शुद्ध पर्यावरण आज दिलाए।डीजे और पटाखा-मुक्त करा
ध्वनि-प्रदूषण से बचाएँ हम ।
आओ मिल बृक्ष लगा करके
पर्यावरणकोस्वच्छबनाएँहम।।——— समाप्त —————