
- महुदा बाजार में तेल टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर,इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया
धनबाद
बाघमारा : धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर महुदा बाजार ब्रह्मबाबा मंदिर के समीप एक तेल टेंकर की चपेट में आने से बाइक सवार राधानगर निवासी राजेश दास एवं उसका पुत्र सजल कुमार दास गंभीर रूप से घायल हो गये।
दोनों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया। वहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए डॉ कैलाश कुमार को अस्पताल में भेज दिया। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राधानगर निवासी राजेश दास एवं उसका पुत्र सजल कुमार दास बाइक से अपनी दुकान का सामान खरीदने धनबाद जा रहे थे। इसी बीच ब्रह्मबाबा मंदिर के समीप धनबाद की ओर से आ रही एक तेल टेंकर स्पीड ब्रेकर से बचने के लिए दुसरे रुट पर चली गयी तथा विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दिया। घटना में बाइक सवार दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के पश्चात स्थानीय लोग एवं मुखिया महेश कुमार पटवारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया। बताया जाता है कि राजेश दास की रीढ़ की हड्डी टूट गयी है तथा उसके पुत्र सजल के पैर की हड्डी टुट गयी है। घटना के पश्चात महुदा पुलिस टेंकर को जब्त कर थाना ले आयी।