मुझे जान मारने क़ी नियत से कृष्णा यादव के घर पर किया गया था हमला, राजेश यादव ने 6 लोगो के खिलफ गोंन्दुडीह ओपी मे किया शिकायत दर्ज
धनबाद
केन्दुआ : गोन्दुडीह ओपी क्षेत्र के भोलानाथ बसेरिया मे शुक्रवार क़ी रात दो पक्षों मे मारपीट की घटना के दूसरे दिन दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गम्भीर आरोप लगाते हुए गोंन्दुडीह ओपी मे लिखित शिकायत दर्ज कराया है। इस घटना के समय कृष्णा यादव के घर पर राजेश यादव और टुनटुन यादव भी मौजूद थे. रजेश यादव ने रविवार को मुझे जान से मारने क़ी नियत से कृष्ण यादव के घर पर हमला करने का आरोप लगते हुए गोंन्दुडीह ओपी मे शिकायत दर्ज कराया है.उन्होंने अपने आवेदन मे लिखा है क़ी कृष्णा यादव और भोलू यादव के निमंत्रण पर 02/06/2023 शुक्रवार क़ी रात बसेरिया यादव बस्ती गया था.उसी समय कृष्णा यादव के घर से प्रसाद खाकर भोलू यादव के कार्यक्रम मे जा रहा था तभी सचिन यादव पिता गोवर्धन यादव,मुकेश यादव,दीपू यादव दोनों का पिता कुलदीप यादव,चंदन यादव और कृष्णा यादव दोनों का पिता शीतल यादव, सोनू यादव पिता बजरंगी यादव आवाज अन्य सात आठ लोग आकर कॉमेंट करने लगा तब मे भोलू यादव को बोला क़ी यह लोग मुझ पर हमला कर सकते है. और मैं निमंत्रण देकर बिना खाए वहां से घर के लिए निकल गया.उसके बाद मुझे सूचना मिला की कृष्णा यादव के घर यह लोग हरवे हथियार से लैस होकर हमला कर दिया.और बोल रहा था क़ी राजेश यादव और टुनटुन को अपने घर मे बुलाता है.वह तो बॉडीगार्ड लेकर आया था इसलिए बच गया तुम को कौन बचाएगा. वहीं प्रशासन से आगरा करते हुए लिखा है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कर सभी अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई करें.क्योंकि सभी आरोपी गोंन्दुडीह ओपी कांड संख्या 91/22 कैश नंबर मे अभियुक्त है.