रांची के लालपुर थाने में सिटी डीएसपी और लालपुर थाना प्रभारी के साथ शांति समिति के सदस्यों ने बैठक
कर इलाके में चल रहे हैं मुद्दों पर चर्चा की इस दौरान अड्डे बाजी नशा खोराकी सहित असामाजिक तत्वों पर आम आदमी और पुलिस मिलकर कार्रवाई करेगी बैठक में
मौजूद सदस्यों ने सिटी डीएसपी, और लालपुर थाना प्रभारी को इलाके के बारे में जानकारी दी की किस इलाके में
अड्डेबाजी होती है और बार डिस्को के नाम पर कैसे युवा युवती देर रात तक बवाल करते है इस दौरान पुलिस ने आम लोगो को हर संभव मदद का भरोसा दिया।