किसानों ने संस्थापक सदस्यों को किया सम्मानित
गिरिडीह:-प्लौट नंबर सहित जमीन का ऑनलाइन इंट्री कराकर ऑनलाइन रसीद प्राप्त होने तक संघर्ष करने हेतू किसानों को प्रेरित करने के लिए किसान मंच की ओर से झंडा मैदान गिरिडीह में मंगलवार को किसान पंचायत आयोजित किया गया!
- किसान पंचायत को संबोधित करते हुए किसान मंच के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि जब तक किसानों के जमीन का ऑनलाइन रसीद प्लौट नंबर एवं रकवा को स्पष्ट रूप से दर्शाते हुए निर्गत नहीं होने लगे तब तक किसानों को लगातार संघर्ष करते रहना चाहिए।
- प्लौट नंबर सहित जमीन का ऑनलाइन रसीद नहीं होने से किसान एक ओर जहां बहुत सारे सरकारी सुविधाओं का लाभ आसानी से नहीं ले पा रहे हैं वहीं दूसरी ओर जमीन संबंधी विवाद भी बढ़ता जा रहा है।
- किसान मंच के सदस्य सही तरीके से सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने जमीन का ऑनलाइन इंट्री हेतू अंचल में आवेदन करे यदि अंचल के अधिकारी कर्मचारी उनका आवेदन बिना उचित कारण के लंबित रखते हैं अथवा रिजेक्ट करेंगे तो किसान मंच के सभी सदस्य एकजुट होकर लोकतांत्रिक तरीके से उस अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ एकजुट होकर हल्ला बोलेंगे और बिना घूस का काम करने के लिए विवश करेंगे।
- किसान मंच के जिला सचिव विजय कुमार ने कहा कि भूदान, बंदोबस्ती के माध्यम से जिनको जमीन मिला है उन्हे भी अपने उक्त जमीन का जमाबंदी कराने और ऑनलाइन रसीद प्राप्त करने के लिए विधि संगत तरीके से आवेदन करना चाहिए और यदि बिना घूस का काम अंचल के द्वारा नही किया जाता हैं तो किसान मंच के साथ कदम से कदम मिलाकर संबंधित अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ आवाज बुलंद करें।
- किसान मंच के पूर्व सचिव देवचंद्र यादव ने कहा कि पहले से जिस किसान के गैर मजरूआ बकाश्त जमीन का रसीद निर्गत हुआ हो और अब ऑनलाइन रसीद निर्गत नहीं किया जा रहा हो उसे सजग हो जाना है क्योंकि बहुत सारे जमीन को प्रतिबंधित सूची में डाल दिया गया है समय रहते प्रतिबंधित सूची से उसे मुक्त कराने का प्रयास नहीं किया गया तो किसान को उस जमीन से हांथ धोना पड़ सकता है।
- किसान मंच के सदस्य बिना घूस दिए उतराधिकार दाखिल खारिज कराकर अपने मृत पूर्वज का जमीन अपने नाम से कैसे करावे,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि का लाभ कैसे ले जैसे विषयों पर भी रणनीति बनाया गया। किसान पंचायत में रेल यात्रा में मरे लोगों के लिए संवेदना प्रकट किया गया और वक्ताओं ने रेल मंत्री से इस्तीफा देने का मांग किया।
- आज के किसान पंचायत में किसान मंच द्वारा पंजीकृत कराए जाने वाले राजनैतिक दल के लिए चयनित किए गए 24 संस्थापक सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। आज किसान पंचायत में नव चयनित संस्थापक सदस्य विजय कुमार, दासो मुर्मू, संचित कुमार, टीपन ठाकुर, जोगेश्वर ठाकुर, नबी अंसारी,फुसम हंसदा, बेबी देवी, खुशबू देवी, चिंतामणि सिंह, कुदरत अली, सुजीत दास, छत्रधारी सिंह, किसान मंच के पूर्व सचिव देवचन्द्र यादव, डुमरी अंचल अध्यक्ष थांभी मंडल, देवरी अंचल अध्यक्ष अन्ना मुर्मू, परशुराम वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, कोलेश्वर सोरेन, अब्दुल अंसारी, अहलाद मुर्मू, पूरन सिंह, हेमलाल सिंह,सुजीत दास, बोबी देवी, घनश्याम पंडित, रासो, हेंब्रम, सरिता देवी, सुनीता मरांडी, कोलेश्वर् सोरेन सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।