google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
गिरिडीहझारखंड

गिरिडीह के लोकपाल ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षन पैसे निकासी के बाद भी नहीं हुआ अभी तक कार्य

गिरिडीह के लोकपाल ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षन पैसे निकासी के बाद भी नहीं हुआ अभी तक कार्य

गिरिडीह के लोकपाल ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षन पैसे निकासी के बाद भी नहीं हुआ अभी तक कार्य

गिरिडीह :- सदर प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत में मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों का गिरिडीह के लोकपाल तमन्ना परवीन ने किया निरीक्षण इस दौरान बागवानी वृक्षारोपण सिचाई कूप निर्माण और डोभा का निरीक्षण किया !

इस दौरान लोकपाल ने बताया कि ग्रामीणों के निवेदन पर आज यहां निरीक्षण करने के लिए आए हैं ग्रामीणों का कहना था कि मनरेगा कार्यों में लूट मचा हुआ है निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई ऐसे जगहों पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया था लेकिन पटवन के अभाव में सारा पेड़ मर गया तो वही बागवानी में लगाए गए जितने भी पेड़ थे वह भी पटवन के अभाव मर गया है!

लगभग बागबानी का जितना भी योजना इस पंचायत में चल रहा है उसने 50% योजना मैं भारी गड़बड़ी हुई है और पानी के अभाव में बागबानी में लगे सारे पौधे मर गए हैं तो वही सिंचाई कूप निर्माण में बहुत से ऐसे कुआं पाया गया जिसमें पैसे की

निकासी हो गई है लेकिन कुआं का कार्य पिछले 2 साल से जस का तस पड़ा हुआ है वही पशुपालन सीट में देखा गया कि मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ औरइस पंचायत में वीर शाहिद पोटो हो खेल मैदान में भी काम नही हुआ और पैसा निकासी

कर लिया गया इस प्रकार जितने भी मनरेगा के काम चल रहे हैं सभी में भारी अनियमितता पाई गई जिसकी जांच रिपोर्ट तैयार करके संबंधित अधिकारियों को भेज दिया जाएगा और मैं अधिकारियों से अनुरोध करूंगा कि जिस भी योजना में लापरवाही

बरती गई है उसकी अपने स्तर से जांच कर जो लोग भी इसमें दोसी है उस पर कार्रवाई की जाए और उनसे योजना की पैसे का रिकवरी किया जाए।

Related Articles

Back to top button
Close