विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय परिसर में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने किया धरना-प्रदर्शन !
भाजपा नेत्री सह पूर्व कल्याण मंत्री लुईस मरांडी भी कार्यक्रम में हुई शामिल,डीलरों की मांगों को बताया जायज !
विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय परिसर में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने किया धरना-प्रदर्शन !
भाजपा नेत्री सह पूर्व कल्याण मंत्री लुईस मरांडी भी कार्यक्रम में हुई शामिल,डीलरों की मांगों को बताया जायज !
दुमका:- जनवितरण प्रणाली विक्रेताओ के मांगों पर सरकार द्वारा निर्णय नहीं लिए जाने के विरोध में फेयर प्राइस शोप डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार नाथ झा की अध्यक्षता में दुमका स्थित समाहरणालय परिसर में जिले के सभी प्रखंडों से आए विक्रेताओं द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया !
धरना प्रदर्शन के उपरांत महामहिम राज्यपाल के नाम 8 सुत्रीय ज्ञापन उपायुक्त द्वारा अधिकृत पदाधिकारी को सौंपा गया। जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को भाजपा नेत्री सह झारखंड सरकार की पूर्व कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने भी समर्थन किया।
श्रीमती लुईस मरांडी ने धरना स्थल पर पहुंचकर विक्रेताओं को हो रही परेशानी की जानकारी लेने के बाद उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा तथा विक्रेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह हर कदम पर उनके साथ है।
उन्होंने विक्रेताओं की मांगों को जायज बताते हुए झारखंड के महामहिम राज्यपाल एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराने तथा जल्द ही इस मामले में राज्यपाल एवं केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने का अनुरोध करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओंकार नाथ झा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना को चला रहे हजारों जनवितरण प्रणाली विक्रेता ओर स्वंय सहायता समूह के सदस्य आर्थिक संकट का सामना करते हुए विभिन्न समस्याओं को लगातार झेलते आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य की सबसे बड़ी योजना को कोरोना काल में भी अपनी जान देकर जारी रखने लगातार जनता की सेवा करने में जिले और राज्य के विक्रेता प्रति दिन कार्यरत है।
लेकिन भूखे पेट अब डीलर समाज सेवा नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि जिम्मेदारियों का बोझ डालकर आपूर्ति विभाग तरह तरह से शोषण करते आ रही है।
विक्रेताओं पर परिवार के भरण-पोषण का खतरा मंडरा रहा है। वे अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई तक नहीं करवा पा रहे है। जिन परिवारों के बुजुर्ग मुखिया डीलर की मृत्यु हो गई उनके आश्रितों के बीच भुखमरी की नौबत आ गई है।
महामहिम राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में वितरित किए गए कमीशन मद की करोड़ों रुपए बकाया राशि का भुगतान कराने, एन एफ एस ए मद में विगत तीन माह से वितरण किए जा रहे खाद्यान्न का कमीशन की राशि का भुगतान कराने, विधानसभा में दिए गए आश्वासन के बावजूद अनुकंपा की नीतियों में अब तक बदलाव नहीं करने,
वापस लिए गए खाली जूट बोरे के मद में लाखों रुपए बकाया राशि का अब तक भुगतान नहीं करने, राज्य खाद्य निगम गोदामों से सही मात्रा में खाद्यान्न आपूर्ति कराने, 2 जी मशीन को 4 जी में परिवर्तित कराने, खाद्यान्न वितरण के अलावा अन्य कार्य का पारिश्रमिक भुगतान कराने, मुख्यमंत्री के द्वारा कमीशन में वृद्धि करने के साथ मानदेय पर विचार करने का आश्वासन दिए जाने
के बाद आपूर्ति विभाग के द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने जैसी मांगें शामिल हैं। कार्यक्रम को कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साह, जिला महासचिव सुनील कुमार झा, नगर अध्यक्ष। चंदेश्वर सिंह सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्षो ने भी संबोधित