
जनता से जुड़ कर कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ना व समस्या का निदान प्राथमिकता – राशीद रजा अंसारी
धनबाद : लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के धनबाद जिला कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने वार्ड नंबर 13 के हाजरा बस्ती और वार्ड नंबर 14 के खास कुसुंडा एरिया में जन संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्या से अवगत हुए और स्थानीय लोगों को विश्वास दिलाया की स्थानीय जो भी समस्या है !
उसे जल्द से जल्द निदान कराने की कोशिश करेंगे। राशीद रजा अंसारी ने मौके पर कहा कि आगामी चुनाव से पहले एक एक व्यक्ति को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ना है और स्थानीय समस्या का निदान करना है। राशीद रजा अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार अच्छे दिन का सपना दिखा कर लोगों को गुमराह किया और आम लोगों को महंगाई की आग में झोंक दिया है।
भाजपा सरकार की योजना धरातल पर नही दिखती। सिर्फ बड़े बड़े बैनर व प्रचार माध्यम में दिखती है। भाजपा के झूठ को जनता भी पहचान गई है और आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को बाहर का रास्ता दिखा देगी। जनता को अब सिर्फ कांग्रेस के विचारधारा पर विश्वास है।
जनसंपर्क अभियान में जिला उपाध्यक्ष मंटू दास, जिला महासचिव बबलू दास, एस, सी, सेल के जिला अध्यक्ष राजू दास आदि मौजुद थे।