google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडरांची

धू-धू कर जल गया ट्रेलर,चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई,फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाया

धू-धू कर जल गया ट्रेलर,चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई,फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाया

धू-धू कर जल गया ट्रेलर,चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई,फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाया….

राँची।जिले तैमारा घाटी में चूना पत्थर लदा एक ट्रेलर में भीषण आग लग गई।आग अचानक धू-धूकर जल उठा।ड्राइवर और खलासी ने समय रहते ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई। ड्राइवर रौनक कुमार सिंह मुताबिक यह ट्रेलर जयपुर से चूना पत्थर लेकर ओड़िशा जा रही थी। लेकिन दशम फॉल थाना क्षेत्र स्थित तैमारा घाटी से गुजरते वक्त गाड़ी का गियर बॉक्स फट गया था।इसकी वजह से डीजल लीक करने लगा और गाड़ी में आग लग गयी। इस दौरान ड्राइवर और खलासी ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की लपटों से घिर गई।इसके बाद तत्काल ही फायर ब्रिगेड की टीम को आग की सूचना दी गयी।इस दौरान तैमारा घाटी में कुछ देर के लिए गाड़ियों का परिचालन बाधित रहा।फायर ब्रिगेड की टीम ने जब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।तब डायवर्सन कर दूसरी गाड़ियों को निकलने दिया गया। यह घटना दोपहर करीब एक बजे के आसपास की है।फिलहाल राँची जमशेदपुर रोड पर यातायात को बहाल कर दिया गया है। फायर ब्रिगेड के कर्मी ने बताया कि गाड़ी का केबिन पूरी तरह जल चुका है।

Related Articles

Back to top button
Close