google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingगिरिडीहझारखंडदेशराजनीती
Trending

पानी की समस्या से जूझ रहे आक्रोशित लोगों ने पार्षद के आवास को घेरा

वार्ड नंबर 24 के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।

 

गिरिडीह: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 24 के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने बुधवार को पूर्व वार्ड पार्षद शबाना खातून के आवास का घेराव किया।

साथ ही पानी की समस्या को दूर करने को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।

बाद में शबाना खातून के पति नुरुल होदा ने विधायक सुदिब्य कुमार सोनू से इस दिशा में ठोस पहल करने की मांग की। वार्ड पार्षद के पति के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग वापस लौटे।

इस बाबत महिलाओं ने बताया कि योगी टांड सात नंबर में पानी की घोर समस्या है। इस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में हम सभी पानी के लिए त्राहिमाम हो रहा है।बताया गया कि इस क्षेत्र के लोग सीसीएल के पानी पर निर्भर है। लेकिन 2 दिन से सीसीएल का मोटर जला हुआ है जिसके कारण पानी नहीं मिल पा रहा है।

गौशाला ओपी क्षेत्र के डीवीसी गोदाम समीप अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त !

हम सभी बनियाडीह कोलडीहा कोपा जाकर पीने के लिए मुश्किल से पानी लाकर जीवन बचा रहें है। महिलाओं ने बताया कि पानी की समस्या वर्षों से रही है। इसी को लेकर 3 दिन पहले सड़क जाम किया गया था, जिसके बाद हम सभी को नगर निगम कार्यालय बुलाया गया। वहां झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 2 दिन के अंदर पानी की समस्या दूर कर दी जाएगी, लेकिन अभी तक पानी की समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है।

तेज रफ्तार का कहर:कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा,चार की मौत,कई घायल

इस समस्या को लेकर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नुरुल होदा ने स्थानीय विधायक के नाम एक आवेदन तैयार कर कहा की हम सभी विधायक से मिलकर समस्या से अवगत करा कर पानी समस्या को खत्म करने की मांग की जाएगी।वार्ड प्रतिनिधि ने मीडिया के माध्यम से विधायक और झामुमो जिलाध्यक्ष से मांग करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोग वर्षों से पानी समस्या से जूझ रहे हैं इसको देखते हुए जल्द से जल्द इस क्षेत्र में एक भी बोरिंग कराई जाए।

उन्होंने नगर निगम से मांग करते हुए कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए अविलंब पानी की व्यवस्था कराई जाए वही सीसीएल के पियो से भी मांग करते हुए कहा किया कि सीसीएल गेट के पास के चानक से पानी का सप्लाई किया जाए। मौके पर गुड़िया देवी मंजू देवी सोनिया देवी लक्ष्मी देवी किरण देवी उमा देवी कुसमी देवी समेत दर्जनों महिलाएं शामिल थी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close