मोहनपुर-शिक्षा का मंदिर इन दिनों शराबियों का ठिकाना बना हुआ है। विद्यालय परिसर शाम ढलते ही शराबियों का अड्डा बन जाता है और बड़े शौक से शराब के मजे लेते हैं। कुछ इस प्रकार प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मुस्फा में शाम होते ही शराब खोरी के अड्डे में बन गया है। बुधवार को जब सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे हैं तो यहां परिसर में फैली शराब की बोतलें, डिस्पोजल गिलास और सिगरेट के ठूंठ पड़े मिले हैं। जिससे कि बच्चों के दिमाग पर गहरा असर पड़ रहा है। विद्यालय परिसर चारदीवारी का निर्माण हुआ पर मुख्य गेट नहीं रहने से विद्यालय परिसर में शाम ढलते ही शराबियों का अड्डा बना रहता है। इस तरह से आए दिन शिक्षा का मंदिर दूषित हो रहा है। इस मामले पर मोहनपुर के शिक्षा विभाग के अधिकारी बीइईओ अरुण कुमार का कहना है। कि स्कूल परिसर में शराब खोरी होती है। लेकिन कार्रवाई के लिए शिकायत मिलने का इंतजार कर रहे।