समाज सेवी संस्था स्वस्तिक ग्रुप ट्रस्ट ने सांसद एवं NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से कि वार्ता
समाज सेवी संस्था स्वस्तिक ग्रुप ट्रस्ट ने सांसद एवं NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से कि वार्ता
*समाज सेवी संस्था स्वस्तिक ग्रुप ट्रस्ट ने सांसद एवं NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से कि वार्ता*
धनबाद
राष्ट्रीय छात्र शिक्षा व समाजसेवी संस्था *स्वस्तिक ग्रुप ट्रस्ट* ने आज सर्किट हाउस धनबाद में गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी जी से मिलकर NH-32 पर सिनीडीह चौक पेट्रोल पंप के समिप बेरिकेडिंग और स्पिड ब्रेकर्स कि आवश्यकता सम्बन्धित समस्या से अवगत कराया, सोनारडीह रेलवे फाटक में आऐ दिन बढ़ती जाम से राहगिरो को होने वाली समस्या को भी रखा , कतरास कालेज और सरस्वती विद्या मंदिर ‘सिनीडीह’ में फूट ओभर ब्रिज कि अपनी मांग एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनीडीह के नवनीर्माण कि बात कही जो कि NH- 32 के चौड़ीकरण के दौरान ग्रामीणों को विद्यालय नव निर्माण का लिखित रूप से आश्वासन देकर दिनांक – 22/7/2021 को ध्वस्त कर दिया गया था। इन तमाम समस्याओं को लेकर अपना एक प्रपत्र भी सांसद जी को सौंपा। मौके पर संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष आदित्य राज गयाली, सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर तिवारी, NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर के वर्मा, आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश गयाली, संस्था के सर्वे टीम प्रभारी रितिक गयाली आदि लोग उपस्थित थे ।