google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
झारखंडधनबाद

गौशाला ओपी क्षेत्र के डीवीसी गोदाम समीप अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त !

गौशाला ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त

गौशाला ओपी क्षेत्र के डीवीसी गोदाम समीप अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त !

Dhanbad/jharia: सीओ ने अवैध कोयला कारोबार करने वाले का तोड़ा आर्थिक रुप से कमर गौशाला ओपी क्षेत्र के डीवीसी मोर स्तिथ चावल गोदाम समीप झरिया अंचल अधिकारी (co) प्रमेश कुशवाहा ने गुप्त और लगातार कोयला तस्करी की सुचना के आधार पर छापेमारी कर भारी संख्या मे अवैध कोयला लदा दो ट्रक जप्त किया।

झरिया अंचल अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है अवैध कोयला लदा जप्त किया गया है। वहीं छापेमारी की सूचना मिलते ही कोयला तस्कर फरार हो गए है कोयला तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है।

किसी को भी नही बख्शा जाएगा। स्थानीय लोगों की माने तो गौशाला ओपी और आसपास थाना क्षेत्र मे इस से पूर्व भी दर्जनों बार लगातार छापेमारी की गई थी।

लेकिन ढाक के तीन पात कोयला चोरी रोकने में स्थानीय पुलिस,बीसीसीएल, सेल प्रबंधन, सुरक्षा विभाग, होमगार्ड व सीआईएसएफ नाकाम साबित हो रही है। बार बार छापेमारी के बावजूद कोयला चोरों के हौसले बुलन्द है।

बताते चलें कि झरिया अंचलाधिकारी परमेश कुशवाहा ने कोयला चोरी पर हस्तक्षेप करते हुए बस्ताकोला गेस्ट हाउस में बीसीसीएल पबंधन और सिंदरी अनुमंडल के कई थाना प्रभारियों के साथ बैठक किया था और साफ तौर पर कहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर कोयला चोरी पर अंकुश लगाना चाहिए।

इसके लिए जो भी ठोस कदम उठाने होंगे उसे उठाते हुए रोकने का काम करें। साथ ही अवैध कोयला जिनके घरों के पास भंडारण किया जा रहा है उसे भी चिंहित कर उसके खिलाफ़ मामला दर्ज कर जेल भेजने में कोई कसर नहीं छोड़े।

उसके बाद भी लगातार कोयला चोरी धड़ल्ले से सुदामडीह थाना, भौरा ओपी , गौशाला ओपी , घनूडीह ओपी सहित आसपास क्षेत्र में अवेध कोयले को बाइक व साइकिल के माध्यम से एकत्र किया जा रहा है और फिर ट्रक में लोड कर बाहर के मंडियों और भट्टो में ऊंचे दामों पर बेचा जाता हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close