झूले सहित आकर्षक डिजनीलैंड मेला
पचंबा उपनगरी मिशन ग्राउंड में मनोरंजन के विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठान,झूले सहित आकर्षक डिजनीलैंड मेला का भव्य शुभारंभ
पचंबा उपनगरी मिशन ग्राउंड में मनोरंजन के विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठान,झूले सहित आकर्षक डिजनीलैंड मेला का भव्य शुभारंभ
फन वर्ल्ड,मौज मस्ती,फूड पार्क एंड हेंडीक्राफ्ट मेला डिज्नीलैंड का हुआ विधिवत उद्घाटन
गिरिडीह:- गिरिडीह के उपनगरी पचंबा के मिशन ग्राउंड पचबा थाना के सामने डिज्नीलैंड का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को गिरिडीह के विधायक सुदीप कुमार सोनू ने फीता काटकर कर किया जिसके बाद अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया।
कुष्ठ रोग खोज अभियान समिति बैठक
बताया गया की गर्मियों की छुट्टी को यादगार तथा मनोरंजन बनाने के उद्देश्य से डिज्नी लैंड, फन, फेयर, पार्क एंड हेंडीक्राफ्ट मेला का आयोजन हुआ हैं।जहां महिलाएं पुरुष व बच्चे पहुंचकर मौज मस्ती के साथ कई सामान खरीद सकते हैं। बताया गया कि इस मेले में भारत के विभिन्न प्रांतों के हस्तशिल्प द्वारा तैयार किए गए सामग्रियों का विशाल भंडार है।
मोटरसाइकिल चोर गिरोह का तीन गिरफ्तार
बताया गया कि डिज्नीलैंड में आर्टिफिशियल ज्वेलरी घर के सामान बच्चों के खिलौने कांच के समान साड़ी बैग फैंसी कपड़े समेत अन्य सामानों का विशाल संग्रह है। इसके साथ ही बच्चों के लिए ब्रेक डांस मिकी माउस समेत कई तरह के झूले लगाए गए हैं। जो आकर्षक का केंद्र है।
मौके पर अमीरुद्दीन अहमद पचामा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह सिराज अंसारी अजहर आलम नूर अहमद मेला आयोजक धर्मेंद्र चौधरी के साथ-साथ कई लोग मौजूद थे।
https://fb.watch/l1S6WRVI1M/