google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडधनबाद

धनबाद जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत II

समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश II

धनबाद

*************
★जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत

★समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश
*************

■उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।

■जनता दरबार में हीरापुर से आई तनु प्रिया ने अपने पिता संजय कुमार के इलाज हेतु उपायुक्त से मदद की मांग की। उन्होंने बताया कि उनके पिता कैंसर रोग से पीड़ित हैं और उनके इलाज में तकरीबन ₹800000 खर्च होने की बात अस्पताल ने कही है। उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वह इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। उपायुक्त ने इस मामले को सिविल सर्जन को हस्तांतरित करते हुए मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत लाभ देने को निर्देशित किया।

■इस दौरान झरिया से आए सूरज कुमार ने पैसा चोरी होने के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया उनके गोदाम से ₹300000 चोरी हो गए। उन्होंने इससे संबंधित शिकायत झरिया थाना में की लेकिन उनका कहना है कि इस पर अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। उपायुक्त ने इस मामले में एसडीपीओ सिंदरी से बात कर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

■जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित आवेदन आए।

■उपायुक्त ने आए सभी आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अधाकिरियों को निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close