धनबाद:-
देर रात तेज रफ्तार कार ने बीसीसीएल के सर्वेयर राणा दास और उनकी पत्नी की जान ले ली।
हादसे में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। दंपती की जान लेने वाली कार झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह के देवर हर्ष सिंह की है एवं कार को हर्ष का भाई आदर्श सिंह चला रहा था।
दुर्घटना के बाद वह गाड़ी से निकल कर भाग गया। हादसा देर रात धैया स्थित जैन मंदिर के सामने हुआ। राणा दास अपनी पत्नी-बेटे के साथ बाइक से रानीबांध की ओर से भेलाटांड अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान हर्ष सिंह की गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी।