
धनबाद : झारखंड में 60 – 40 नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठन का लगातार आंदोलन चल रहा है।
झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन की ओर से 10 और 11 जून को झारखंड बंद की पूर्व घोषणा के तहत आज छात्र संगठन के द्वारा धनबाद जिला के मुख्य सड़क बैंक मोड़ और श्रमिक चौक के बीच गया पुल के नीचे धरना पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे
जिससे सड़क के दोनों और भारी जाम लग गई जाम में एंबुलेंस भी काफी देर तक फंसी रही जिसे पुलिस की मदद से काफी मशक्कत से निकाला गया।
वही जाम से बाइक सवार लोगों का इस कड़ी धूप में बुरा हाल था वे न तो पीछे जा पा रहे थे न ही आगे निकल पा रहे थे। इधर बलियापुर के कर्माटांड में भी सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया। जिससे कह जा सकता है की बंद को लगभग दो घंटे का असर रहा।