
भूमि रेयत ने बिरोध कर नही करने दिया भूमि पूजन उद्घाटन लौटे टुन्डी बिधायक आज हुई मार पीट
धनबाद
गोमो । हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुनघुसा ग्राम पंचायत के टोला टेहराटाड स्थित खाता संख्या 174 के भूमि पर कृष्णनयन डेवलोपर्स नामक कम्पनी के बिल्डर के सहयोगी पंकज अग्रवाल द्वारा किये जा रहे भूमि पूजन का भूमि रेयत गुनघुसा निवासी तारणी मन्डल परिजनो ने अपनी जमीन होने का दावा कर बिरोध हंगामा कर भूमि पूजन व ऊद्घाटन कार्यक्रम नही करने दिया
जिससे समारोह में मुख्य अतिथि पहुंचे टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को विरोध,हंगामा होने पर बैरंग लौटना पड़ा । ब्न्दना देवी ने बताया कि इसके पूर्व भी मना किया गया था
परंतु पंकज अग्रवाल ने तुन्डी बिधयक को अथिति बुला कर अपनी वर्चस्व पहूच दिखा कर जमीन पर कबजा करने की मंसा पर कुच्क्र रच रहा है ।
घटना के बाद आज दूसरे दिन सुबह उक्त भूमि प्लॉट पर चारदीवारी निर्माण कार्य का विरोध होने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी ।
मामला हरिहरपुर थाना पहुंचा भूमि रेयत बंदना देवी पति तारणी मन्डल ने हरिहरपुर थाना पुलिस को आवेदन देकर पंकज अग्रवाल( पुरानी बजार गोमो)एवं मून मून चौरसिया पर जमीन कब्जा करने व मारपीट व छेड़ खानी करने का आरोप लगाया हैं पुलिस ने दोनो पक्षो से आवेदन को लेकर जाच पड़ताल में जुटी है ।