
भूली नगर प्रशासन (बी टी ए) अब कुसुंडा एरिया के हवाले, वहीं संयुक्त मोर्चा के कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा नगर प्रशासन कार्यालय का मेन गेट के समक्ष जमकर नारेबाजी किया !
रिपोर्ट:- विश्वजीत सिन्हा व राजकुमार
भूली नगर प्रशासन (बीटीए) अब कुसुंडा एरिया के हवाले किया जाएगा। इससे संबंधित प्रस्ताव को शुक्रवार को बीसीसीएल एफडी की कोयला भवन में हुई बैठक में मंजूरी दी गई। कुसुंडा एरिया के हवाले बीटीए को किए जाने से बीटीए का जो प्रशासनिक नियंत्रण कोयला भवन मुख्यालय के पास है, वह अब कुसुंडा एरिया प्रबंधन के अधीन हो जाएगा।
https://fb.watch/l3XyJ14z8M/
वही बीटीए के सभी कर्मचारी आज
संयुक्त मोर्चा ने भूली नगर प्रशाशन कार्यालय के मेन गेट के समक्ष कल एफ डी मिटिग में लिए गए निर्णय, जिसमे भूली नगर प्रशासन कार्यालय को एरिया 6 में मिलाने के विरोध में आज सुबह बीटीए ऑफिस में कार्यरत
भर्ती नीति के खिलाफ 48 घंटे की हड़ताल
कर्मचारियों के द्वारा जमकर नारावाजी किया गया, मोर्चा ने निर्णय लिया है की जब तक निर्णय वापस नही होता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।