एसडब्लूूूसी के गोदाम से खाद्यान्न उठाव करने का दबाव मजदूरों पर

एसडब्लूूूसी के गोदाम से खाद्यान्न उठाव करने का दबाव मजदूरों पर

ठेकेदार और गोदाम प्रबंधक मिलकर एसडब्लूूूसी के गोदाम से खाद्यान्न उठाव करने का दबाव मजदूरों पर बना रहे

माँ तारा ट्रेडर्स के गाड़ियां से परिवहन ना कर लक्ष्मीकांत साव की गाड़ियों से परिवहन जारी

एसडब्लूूूसी के गोदाम से खाद्यान्न उठाव करने का दबाव मजदूरों पर
एसडब्लूूूसी के गोदाम से खाद्यान्न उठाव करने का दबाव मजदूरों पर

 

गिरिडीह :- गिरिडीह सदर व प्रखंड गोदाम में इन दिनों राशन कालाबाजारी का नया खेल खेला जा रहा है। ठेकेदार और गोदाम प्रबंधक मिलकर एसडब्लूूूसी के गोदाम से खाद्यान्न उठाव करने का दबाव मजदूरों पर बना रहे है।

https://fb.watch/l43_UDH28O/

झारखंड राज्य खाद्य निगम से आवंटित खाद्यान्न जेएसएफसी गोदाम से पीडीएस डिलर तक परिवहन का कार्य किया जाता रहा है ताकि निगम गोदाम में भंडारण की समस्या ना हो लेकिन इन दिनों जेएसएफसी आवंटित खाद्यान्न उठाव के मजदूरों पर निगम गोदाम से खाद्यान्न ना उठा कर एसडब्लूूूसी के गोदाम से उठा करने का दबाव बनाया जा रहा है।

जिसका विरोध मजदूरों द्वारा लगातार किया जा रहा है। एसडब्लूूूसी के गोदाम से उठा ना करने पर मजदूरों को तरह तरह प्रताड़ना दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार मांँ तारा ट्रेडर्स के नाम टेंडर किया गया है।

दर्जनों गाड़ियां चयनित किया गया है लेकिन माँ तारा ट्रेडर्स के गाड़ियां से परिवहन ना कर लक्ष्मीकांत साव की गाड़ियों से परिवहन किया जा रहा है। इस पूरे खेल को ठेकेदार और गोदाम प्रबंधक मिलकर खेल खेल रहे हैं।

गोदाम प्रबंधक द्वारा एसडब्ल्यूसी का खाद्यान्न उठा करने का दबाव बनाया जा रहा है। इस संदर्भ में गोदाम प्रबंधक से पूछने पर उन्होंने बताया कि मुझे चिट्ठी प्राप्त नहीं हुई है।

पुरे मामलेे पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी गिरिडीह से दूरभाष पर संपर्क स्थापित करने का प्रयास की गई लेकिन वह दूरभाष नहीं उठाए।