भी 24×7 भारत न्यूज के तत्वावधान में धनबाद जिला कार्यालय में “ख़बरों की तह तक” के गौरवशाली 10वर्ष स्थापना दिवस मनाया गया।
◆ समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिना हो जाता है देश निष्प्राण – पत्रकार विश्वजीत सिन्हा।
◆ समाचार पत्र है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ और प्राण, जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण – पत्रकार राजकुमार सिंह।
https://fb.watch/l5btmFcldI/
भी 24×7 भारत न्यूज के तत्वावधान में धनबाद जिला कार्यालय में “ख़बरों की तह तक” के गौरवशाली 10वर्ष स्थापना दिवस उप संपादक श्री कृष्णदीप विश्वकर्मा के अध्यक्षता में मनाया गया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी संपादक श्री बिरेन्द्र कुमार ने किया। सर्वप्रथम कार्यालय स्थित भगवान बिरसा मुण्डा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दिप प्रज्वलित कर “ख़बरों की तह तक” के गौरवशाली 10वर्ष के विषय पर चर्चा की गई।
तदुपरांत कार्यालय सभागार में “ख़बरों की तह तक” के गौरवशाली 10वर्ष स्थापना दिवस को पत्रकार मित्रबंधु और अतिथियों के साथ केक काट कर व मिठाई बांट कर मनाई गई।
डीडीसी ने पीपीटी के माध्यम से जल शक्ति अभियान के तहत हुए कार्यों की दी जानकारी
मौके पर बतौर अतिथि समाज सेवी श्री मानस रंजन पाल (उद्घोषक सह कोषाध्यक्ष नवसंकल्प मंच), श्री अमिताभ दत्ता ऊर्फ राणा दत्ता (कार्यकारी अध्यक्ष नवसंकल्प मंच) न्यूज परिवार को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके पर पत्रकार विश्वजीत सिन्हा हास्यप्रद शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा
समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिना हो जाता है देश निष्प्राण” जिससे हंसी खुशी का माहौल बन गया।
तेज रफ्तार कार ने बीसीसीएल के सर्वेयर राणा दास और उनकी पत्नी की जान गई
हंसी खुशी के इस माहौल में पत्रकार राजकुमार सिंह भी कहां किसी से कम थे उन्होंने भी जवाब दे डाला –
“समाचार पत्र है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ और प्राण, जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण”।
स्थापना दिवस के अवसर पर सूर्यदीप विश्वकर्मा, आभूषण कुमार, श्याम कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।