रोटरी नेत्र चिकित्सालय में किया गया नि:शुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन
गिरिडीह:- रोटरी गिरिडीह एवं गौरी देवी हॉस्पिटल दुर्गापुर के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी नेत्र चिकित्सालय गिरिडीह में रविवार को एक नि:शुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन किया गया ।इस शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच की गई।
12 से 14 जून तक झारखंड के सभी स्कूल बंद
इस शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ०शुभम, डॉ०अक्षय पटेल एवं डॉ० मीता साव द्वारा 20 लोगों का जांच किया गया, जिनमें से 5 लोगों में कैंसर के लक्षण पाया गया, उनका बायेफ्सी जांच दुर्गापुर स्थित गौरी देवी हॉस्पिटल में नि:शुल्क किया जाएगा, मरीजों को दुर्गापुर ले जाने की व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी।
https://fb.watch/l6J6rUiIvl/
जांच के पश्चात उन सबका ईलाज राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना से किया जाएगा। कैंप के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ० मो० आजाद,सचिव अमित गुप्ता, डॉ० तारकनाथ देव, डॉ०विनय गुप्ता,विकास बगड़िया,मनीष तर्वे,आशीष तर्वे,नरेंद्र सिंह एवं चरणजीत सिंह का अहम योगदान रहा।