google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
झारखंड

गांडेय मुख्यालय में बीस सूत्री की बैठक

गांडेय मुख्यालय में बीस सूत्री की बैठक की गई। बैठक में मनरेगा,आपूर्ति,पीएम आवास,जेएस एलपीएस,पशुपालन,शिक्षा,स्वास्थ्य,पेयजल,कल्याण,अंचल समेत बातचीत की गई

गांडेय प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीस सूत्री की बैठक आयोजित

गांडेय,गिरिडीह:- आज गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत के गांडेय प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में मनरेगा, आपूर्ति,पीएम आवास,जेएस एलपीएस, पशुपालन,शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल,कल्याण,अंचल समेत अन्य सभी विभागों की क्रमवार समीक्षा की गयी।बैठक में हर घर जल नल योजना में अनियमितता एवं मनमानी का मुद्दा छाया रहा।

प्रबंधन की लापरवाही है या गलतफहमी बात की जाएगी

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद साहब जी ने कहा कि बीस सूत्री की बैठक को विभाग के लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। विभागीय अधिकारी बीस सूत्री की बैठक में कभी फारेस्ट गार्ड को भेज देते हैं तो कभी ऐसे प्रतिनिधि को भेजते हैं जिसकी विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी नहीं होती।

https://fb.watch/l8rEqVGoW-/

उन्होंने कहा कि विभाग के ऐसे अधिकारी चेत जाएं। उन्होंने कहा कि बैठक में इंजीनियर नहीं आ सकते तो असिस्टेंट इंजीनियर को भेजें,डीएम ओ नहीं आ सकते तो रेंजर को भेजें जो अपने विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी दे सके तथा उसकी समीक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी चेत जाएं तथा प्रखंड बीस सूत्री की बैठक को गंभीरता से लें। बीस सूत्री सरकार की कमेटी है ओर प्रखंड स्तर की महत्वपूर्ण कमेटी है जो विभिन्न विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा करती है। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में कुछ विभाग की संचालित योजनाओं में त्रुटि पायी है जिसे सुधार का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close