कोल् ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय को अपराधियों ने मारी 3 गोली,हुई मौत, अपस्पताल पर समर्थको की लगी भीड़
धनबाद
झरिया : पाथरडीह थाना क्षेत्र के साउथ कॉलोनी कटा घर के समीप कोल् ट्रांसपोर्टर सह सेल कर्मी प्रवीण राय के ऑफिस कार्यालय के समीप मोटर साइकिल सवार 2 दुर्दांत अपराधियों ने प्रवीण रे को 3 गोली मरी, जहा पहली गोली उनके सर पर मारी गई,
दूसरी दांत में, और तीसरी गोली उनके आँख में मरी गई। घटना के बाद आनन-फानन में लोगो ने झरिया CHC अस्पताल में भरी कराया।
जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी इलाज कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिहिर कुमार ने कोयलांचल लाइव के हमारे संवादाता शिवम् पांडेय को दी इधर घटना के बाद समर्थको में काफी आक्रोश है।
लोग अस्पताल कैंपस में डटे हुए है। जैसे जैसे परवीन राय से जुडी यह खबर लोगो तक पहुँच रही है वैसे वैसे लोग अस्पताल पहुँच रहे है।
इस घटना के बाद कोल् ट्रांसपोर्टर संध में मायूसी है, क्योकि प्रवीण एक मिलनसार व्यक्ति थे। वो हर किसी को दुःख-सुख में साथ देते थे।
घटना की जानकारी राजनीती के गलियों तक गूंजने लगी, रांची से भी कई लोगो ने उनके परिवार से संपर्क कर घटना की जानकारी ली।