
सुल्तानगंज गंगा स्नान को गए गिरिडीह के नौ लोग डूबे,2 की हुई मौत।
गिरिडीह:- सुल्तानगंज के गंगा घाट पर 12 जून को गंगा स्नान को गए गिरिडीह के नौ लोग डूब गए थे।
जिसमे 7 लोगों को बचा लिया गया था लेकिन दो लोग लापता हो गये थे। पीयूष कुमार उर्फ सौरभ राज और श्रीयांशी कुमारी। गोताखोरों की टीम की मदद से युवक पीयूष कुमार उर्फ सौरभ राज का शव 12 जून को ही बरामद कर लिया गया था वहीँ श्रीयांशी कुमारी की खोजबीन जारी थी। मिली जानकारी के अनुसार श्राद्ध कर्म के बाद शुद्धीकरण के लिए कोडरमा सांसद प्रतिनिधि उषा देवी का पूरा परिवार गिरिडीह से आया था। और सभी स्नान कर रहे थे,
छूटे मतदाताओं को जोड़ने के लिए लगेगा कैंप
तभी सांसद प्रतिनिधि उषा देवी का बेटी डूबने लगी, जिसे बचाने में सभी लोग डूबने लगे। सभी के चीखने चिल्लाने की वजह से स्थानीय दुकानदारों व फोटोग्राफर ने चौकी के सहारे सात लोगों को बचा लिया लेकिन २ लोग गहरे पानी में चले गए जिसे ढूँढना मुश्किल हो गया।
घटना के बाद गंगा घाट पर अफरा- तफरी मच गयी। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और गोताखोर टीम को खोजबीन में लगाया गया. देर शाम गोताखोर टीम को लापता युवक पीयूष कुमार उर्फ सौरभ राज का शव बरामद हुआ, जो सांसद प्रतिनिधि का भांजा है। वहीँ सांसद प्रतिनिधि की सबसे बड़ी बेटी श्रीयांशी का शव 13 जून की रात नाविक द्वारा बरामद की गयी।