google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोविड 19झारखंडधनबाद

बीसीसीएल के सीएमडी को लिखा पत्र।

अखिल भा0 पी0 वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश ने बीसीसीएल के सीएमडी को लिखा पत्र।

अखिल भा0 पी0 वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश ने बीसीसीएल के सीएमडी को लिखा पत्र।

लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल मे डाक्टर नही रहने के कारण लोग है परेशान ।

छूटे मतदाताओं को जोड़ने के लिए लगेगा कैंप

लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल मे डाक्टर नही रहने के कारण क्षेत्र के लोगों को हो रही है परेशानी , अस्पताल मे डाक्टर सिर्फ सुबह मे तिन डाक्टर रहते है लेकीन 2 बजे के बाद से कोई डॉक्टर नही दिखता।

 अगर लोयाबाद क्षेत्र मे किसी भी प्रकार का घटना घटता है तो डॉक्टर नही रहने के कारण उसका इलाज नही हो पता है और उसे धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया जाता है।

लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल मे ऑपरेशन थियेटर से लेकर पुरूष, महिला और बच्चा वार्ड है लेकिन सब बंद पडा है जिसके कारण लोग अपना इलाज के लिए वहा पर भर्ती नही हो सकते है और पहले ऑपरेशन भी होता था लेकीन अब सब बंद पडा है करोडो रूपया का मशीने खराब हो रही है बीसीसीएल के अधिकारी के लापरवाही के कारण, लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल मे एक्सरे डीजीटल मशिन भी लगाया गया लेकीन टेक्निसियन नही रहने के कारण मरीजों का एक्स-रे भी नही होता है ।

 क्षेत्रीय अस्पताल मे बीसीसीएल के अधिकारी सिर्फ निरीक्षण करके खानापूरर्ती करते है ।

 वही रत्नेश चौहान का मांग है कि जल्द से जल्द डाक्टर की व्यवस्था कराया जाए और सारा वार्ड चालू कराया जाए टेक्निसियन का भी व्यवस्था कराने का कृप्पा करेगे ताकी लोगो का बेहतर इलाज हो सके ।

 

Related Articles

Back to top button
Close