google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
झारखंड

वाहन के धक्का से यात्री शेड क्षतिग्रस्त

ट्रक के धक्के से बिजली का खंभा हिल गया व मल्लाह चौक स्थित यात्री सेड छतिग्रस्त हो गया। रंगुनी पंचायत के मल्लाह चौक पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा

वाहन के धक्का से यात्री शेड क्षतिग्रस्त !

धनबाद का रंगुनी पंचायत जहां मौत सड़को पर घूमती है। आप कितनी भी सावधानी बरतें हाइवा रूपी मौत आपको कभी भी अपने गिरफ्त में ले सकता है और प्रशासन व बीसीसीएल प्रबंधक की कुम्भकर्णी नींद तब टूटेगी जब बड़ा हादसा हो जाएगा। और फिर खाना पूर्ति के साथ कुम्भकर्णी नींद साहब सो जाएंगे।

इसी कुम्भकर्णी नींद के खिलाफ गुरुवार को रंगुनी पंचायत के मल्लाह चौक पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
घटना को लेकर बताया जाता है कि मल्लाह चौक में एक हाइवा जेएच 10 बीटी 8949 व एक ट्रक जेएच 10 बी डब्लू 0469 आमने सामने आ गया। रास्ता खराब होने के कारण दोनों वाहन एक साथ नही निकल सके। वहीं ट्रक के धक्के से बिजली का खंभा हिल गया व मल्लाह चौक स्थित यात्री सेड छतिग्रस्त हो गया।

 

स्थानीय लोगों ने घटना के बाद बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जम के नारा लगाया।
स्थानीय समाजसेवी रंजीत प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण आज घटना घटी और इससे पहले भी खराब रोड के कारण दुर्घटना होती रही है। आज ट्रक ने बिजली का पोल व यात्री सेड को छतिग्रस्त कर दिया।

धनबाद : अजय मंडल की टीम को रिसर्च के लिए मिला 75 लाख

भाजपा नेता संजय निषाद ने बीसीसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि कोयला ढुलाई से प्रबंधक लाखो रुपया कमाती है मगर सड़क का निर्माण तक नही कराती है। आये दिन खराब सड़क के कारण दुर्घटना होती रहती है। छोटे वाहनों को अधिक परेशानी होती है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close