google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअपराधझारखंडलोहरदग्गा

पीछे से आकर कहा- क्या जी हीरो बन गए हो और फिर मार दी गोली,रिम्स रेफर,पुलिस जांच में जुटी

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा शहर के एक चाइनीस फूड काउंटर में बैठकर चाऊमीन खा रहे एक युवक को मोटरसाइकिल से पहुंचे दो अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

अपराध
लोहरदगा:

पीछे से आकर कहा- क्या जी हीरो बन गए हो और फिर मार दी गोली,रिम्स रेफर,पुलिस जांच में जुटी है..

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा शहर के एक चाइनीस फूड काउंटर में बैठकर चाऊमीन खा रहे एक युवक को मोटरसाइकिल से पहुंचे दो अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

अपराधियों ने युवक पर चाकू से भी जानलेवा हमला किया।युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए राँची रिम्स भेज दिया गया है।

पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है।अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली युवक के दाएं बांह में लगी है।वहीं अपराधियों द्वारा किए गए चाकू के हमले से भी युवक घायल हुआ है। घायल युवक की पहचान लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बीआईडी बसार टोली निवासी भुनेश्वर साहू के पुत्र अभिषेक साहू (23 वर्ष) के रूप में हुई है।वहीं अपराधियों की पहचान लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही गांव के रहने वाले रामलाल महतो के पुत्र राजन महतो और सदर थाना क्षेत्र के कुर्से गांव निवासी अशोक के पुत्र रोशनलाल के रूप में की गई है।

सूचना मिलने के साथ ही पुलिस हरकत में आ गई है।एसपी आर रामकुमार के निर्देश पर एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह और सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव के साथ-साथ पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय पासवान ने सदर अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली है।

युवक बीएस कॉलेज के समीप चाऊमीन खा रहा था,तभी मोटरसाइकिल से पहुंचे अपराधियों ने उससे कहा कि हीरो बन गए हो और इसके बाद गोली मार दी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close