google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
पटनाबिहार

अनीशा इंटरटेनमेंट के बैनर तले भोजपुरी सावन गीत “ऐ भोले त्रिपुरारि” रिलीज

अनीशा इंटरटेनमेंट के बैनर तले भोजपुरी सावन गीत "ऐ भोले त्रिपुरारि" रिलीज

*अनीशा इंटरटेनमेंट के बैनर तले भोजपुरी सावन गीत “ऐ भोले त्रिपुरारि” रिलीज*

पटना 17 जुलाई 2023.अनीशा इंटरटेनमेंट के बैनर तले भोजपुरी सावन गीत “ऐ भोले त्रिपुरारि” रिलीज कर दिया गया है.

सावन के महीने में बाबा भोले की महिमा अपरंपार है. चारों तरफ भक्ति में माहौल बन गया है. अभी पटना में जितने भी शूटिंग स्पॉट हैं उन सब जगह पर भोले बाबा के सॉन्ग की शूटिंग चल रही है. इस भक्तिमय माहौल के बीच अनीशा इंटरटेनमेंट के द्वारा अनिल मिश्रा द्वारा लिखित सावन के भक्तिमय गीतों की शूटिंग रविंद्र कुमार के निर्देशन में बड़े जोर शोर से की गई. पटना के राजलक्ष्मी फार्म हाउस,गोला रोड के अलावे कई भिन्न-भिन्न लोकेशन पर इस गानों की शूटिंग की गई है.

सावन गीत “ऐ भोले त्रिपुरारि” क़ो 15 जुलाई क़ो रिलीज कर दिया गया है , जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है.

अनीशा इंटरटेनमेंट के निर्माता इन्द्रदीप विश्वकर्मा ने कहा कि हमारा भोजपुरी भाषा बहुत ही प्यारा है और ऐसी मिठास किसी और भाषा में आपको सुनने को नहीं मिलेगा. पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि भोजपुरी के अलावे अंगिका और मगही में भी एल्बम सॉन्ग का निर्माण करेंगे.

वीडियो निर्देशक रविन्द्र कुमार ने बताया कि अनीशा इंटरटेनमेंट जल्द ही स्वच्छ और मनोरंजक भोजपुरी फिल्मों के निर्माण की ओर अग्रसर होगी,जो भोजपुरी समाज की दशा और दिशा बदलने में मील का पत्थर साबित होगी.

 

इस सोंग्स के सिंगर आरा निवासी मनीष सम्राट है,जो जो भोजपुरी एल्बम की दुनिया में एक उभरता हुआ नाम हैं.

वही फीमेल वॉइस अंजली आर्या का है.

अपने गीतो से अनिल मिश्र बेला ने भोले बाबा की ऐसी छवि प्रस्तुत की है,जिसे सुनने को आप मजबूर हो जाएंगे.यह गीत दर्शकों का मन मोह लेगा.

 

इस गीतों क़ो संगीत से संवारा हैं बिहार के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर पंकज कौशिक ने . सावन के गीतों का म्यूजिक इतना प्यारा है कि इसको सुनने के बाद आप को झूमने पर मजबूर कर देगा.

 

सॉन्ग के दृश्य को कैमरे में कैद किया है रंजीत कुमार सिंह और राजू सोनी ने और नृत्य निर्देशक रितिक कुमार हैं,जो ढेर सारे अल्बमो एवं कई फिल्मों में अपने नृत्य निर्देशन का जलवा दिखा चुके हैं.

इस सॉन्ग के रिकॉर्डिस्ट है टार्जन.

एडिटर पुरषोतम कुमार व चंदन यादव हैं , रूप सज्जा आकाश कुमार हैं और संयोजक -अनिल मिश्र “बेला ” हैं.

कलाकार के रूप में श्वेता शर्मा और मनीष सम्राट हैं,जिन्होंने अपने अभिनय से इस सावन के गीत में जान डाल दी .

Related Articles

Back to top button
Close