google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

श्रद्धांजलि सभा मे जिला पदाधिकारी से मिलकर मूर्ति की स्थापना एवं गोरोलस्टेशन के नामाकरण की व्यबस्था और अनुशंसा की मांग ।

==================
श्रद्धांजलि सभा मे जिला पदाधिकारी से मिलकर मूर्ति की स्थापना एवं गोरोलस्टेशन
के नामाकरण की व्यबस्था और अनुशंसा की मांग । +++++++++++++++++
आज अखंड बिहार के विधान सभा के प्रथम सभापति ही नही अपितु 16 वर्षों तक लगातार बने रहने बाले स्वतंत्र
ता सेनानी स्मृति शेषविन्देश्वरी
प्रसाद वर्मा को कौन नही जानता? आज उनकी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
वरिष्ठ सद्स्य हिमान्शु भूषण जी के परिसर में किया गया।
जिसकी अध्यक्षता भी उन्होने ही की।
सर्व प्रथम सबने उनके चित्र परपुष्पान्जालि कर माल्यार्पण किया गया।
मुख्य वक्ता जद यू के राष्ट्रीय
सचिव संजय वर्मा नेउनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालतेहुयेउनकीप्रतिमा
के स्थापितकरनेपरजोड़दिया।
जद यू के प्रदेशमहामंत्री,कला
-संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के
रविन्द्र कुमार रतन ने कहा कि
बड़े भाई हिमांशु जी और वैश्य समाज लालगंज से आई बातो के आधार पर हम लोग संजय भाई के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी से मिलकर अपनी मान्ग को पूरा करने का अनुरोध करें।
मांग न01 विन्देश्वरी बाबू की मूर्ति को सम्मान के साथ सम्मानित चौक पर स्थापित कराने की दिशा और दशा तय
की जाय।
मांग न0 2 चुकी वे गोरॉल के रहने वाले थे इसलिये गोरॉल स्टेशन का नामाकरण उनके नाम पर हो ।
संचालन मूर्ति निर्माण के मानोज कुमार सिंहाऔर धन्यवाद ज्ञापन पंकज कुमार सिनहा ने किया ।
सभा में विक्कू जी,लालगंज के नवल सिन्हा,वैश्य समाज के नेता, उपाध्यक्ष अधिवक्ता संघ के राजकुमार दिवाकर, सुरेन्द्र प्रसादश्रीवाद्तव, अधिवकता ,रविन्द्र प्रसाद
आदि ने भी अपने विचार दिए।अन्त में संजय वर्मा साहब ने जिला अधिकारी से बात कर सोमवार को 11 बजे
पूरवाहण में मिलनेका समय तय कर सबको बताया।

Related Articles

Back to top button
Close