जीवन ज्योति बीमा योजना तहत मिला दो लाख का चेक
युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के पहल पर बलियापुर निवासी सुशीला देवी को मिला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मिला दो लाख का चेक
धनबाद जिले अंतर्गत बलियापुर ढोखरा मल्लिकडीह निवासी सुशीला देवी को युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के प्रयास से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत् दो लाख राशि का बीमा क्लेम का भुगतान करवाया गया।
ज्ञात हो कि बलियापुर निवासी सुशीला देवी के पति स्व० गोपाल महतो उम्र (52 वर्ष)की मृत्यु विगत 13 मई 2023 को अचानक हो गया था, उनके पति अपने बचत खाते में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का बीमा निबंधन बैंक आफ इंडिया दामोदरपुर शाखा में करवाया था,इस दुखद और पारिवारिक विपदा और जानकारी के अभाव में बीमा क्लेम की राशि भुगतान नहीं करवा पा रहें थे, ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के द्वारा त्वरित संज्ञान में लेकर बैंक आफ इंडिया दामोदरपुर शाखा प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक धनबाद, आरबीआई वित्तीय साक्षरता केंद्र सीएफएल प्रशिक्षक समीर कुमार प्रमाणिक और जिले के संबंधित वरीय पदाधिकारियों से संपर्क समन्वय बनाकर बीमा क्लेम का दो लाख राशि का भुगतान करवाया गया।
अत्यंत गरीब पिछड़े परिवार से जुड़े सुशीला देवी के द्वारा मौके पर उपस्थित युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो, बैंक आफ इंडिया दामोदरपुर शाखा प्रबंधक, धनबाद जिला बैंक प्रबंधक राजेश सिन्हा,एफएलसी राजेन्द्र कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक अमनदीप गुप्ता, सीएफएल प्रभारी बबलू कुमार रवानी, प्रशिक्षक समीर कुमार प्रमाणिक जी को मदद के लिए नम आंखों से धन्यवाद आभार प्रकट किया गया !