google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

स्वर्गीय बृज बिहारी शर्मा जी का स्मृति सभा में परिवार एवं मित्रों ने दिया श्रद्धांजलि

प्रोफेसर एवं लेखक स्वर्गीय बृज बिहारी शर्मा जी का स्मृति सभा में परिवार एवं मित्रों ने दिया श्रद्धांजलि ।

प्रोफेसर एवं लेखक स्वर्गीय बृज बिहारी शर्मा जी का स्मृति सभा में परिवार एवं मित्रों ने दिया श्रद्धांजलि ।

धनबाद 

शनिवार को धनबाद जिले का प्रोफेसर कॉलोनी के विवाह मंडप में स्वर्गीय बृज बिहारी शर्मा जी का स्मृति सभा का कार्यक्रम किया गया जहां उनके चित्र पर परिवार एवं मित्रों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया !

प्रोफेसर बृज बिहारी शर्मा का जन्म बिहार के नालंदा जिले के बिछाकोल कॉल में 23 अक्टूबर 1936 को हुआ था । प्रोफेसर शर्मा मगज विश्वविद्यालय से MA हिंदी में गोल्ड मेडलिस्ट थे । MA करने की विशेषता उन्होंने आरएसपी कॉलेज झरिया में हिंदी के अध्यापक के रूप में अपना योगदान दिए थे ।

उन्होंने कॉल अंचल में हिंदी की प्रसिद्ध पत्रिका कतर की शुरुआत तथा एस्पादन किए । उनके नेतृत्व में कबार में पूरे हिंदुस्तान में अपनी प्रसिद्धि प्राप्त किया ।

धनबाद में कथा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी के पुस्तक लेखक बाबा नागार्जुन सहित अन्य प्रसिद्ध साहित्यकारों ने शिरकत की , उन्होंने मगे में तीन पुस्तकों का लेखन किया , उनके द्वारा कृत कविताएं हिंदी में विभिन्न पत्रिकाओं के प्रकाशित हुआ !

प्रोफेसर शर्मा का संबंध कई वामपंथी संगठनों से भी था। बाबा नागार्जुन जब भी जब भी कल्याणसर में आते थे उनके निवास पर ही रहते थे इनका देहांत सन् 25 अगस्त 2023 को बेंगलुरु में लंबी बीमारी के बाद हुआ !

वह अपने कई पुस्तक एवं भरा – पूरा परिवार को छोड़कर चले गए कल्याण आंचल के धरती में हिंदी में महान सहित कर अध्यापक तथा संपादक को भी खो दिया कुण्यंजन तथा हिंदी सहित के लिए यह एक आपूर्ति छती है । 

इस स्मृति सभा में उनकी धर्मपत्नी श्रद्धांजलि देते समय भावुक हो गई । इस मौके पर जदयू के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष – सुशील सिंह , श्री भुवनेश्वरी यादव, अर्जुन मंडल , पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष – दामोदर प्रसाद , कृष्ण कुमार गिरि उर्फ पप्पू गिरि एवं कई संगठन ऑन से जुड़े हुए लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close