google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breaking

धनबाद आया हूं या तो वासेपुर बदलेगा या मैं बदलूंगा

धनबाद के नए सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा मै धनबाद आया हूं या तो वासेपुर बदलेगा या मैं बदलूंगा

धनबाद के नए सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा

मै धनबाद आया हूं या तो वासेपुर बदलेगा या मैं बदलूंगा !

वासेपुर में पुलिस और पब्लिक के बीच बना समन्वय

धनबाद

धनबाद के नए सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा मै धनबाद आया हूं या तो वासेपुर बदलेगा या मैं बदलूंगा, क्राइम करने वाले बक्से नहीं जायेंगे इसी को लेकर वासेपुर के समाजसेवी और बुद्धिजीवीवो ने अपनी अपनी बाते रखी.खास कर वासेपुर के सड़को पर तेज रफ्तार में बाइक चलाने वालों बच्चों पर नजर रखने की बातें कही गई. शिक्षा को लेकर भी प्रशासन के सामने बाते रखी गई कहा गया वासेपुर आज गैंग्स ऑफ वासेपुर के नाम से नही बल्कि यहां के बच्चे आईएस आईपीएस बने है इसके नाम से जाना जाता है। 

वहीं जन अधिकार पार्टी के नेता मिर्तुजा खान ने कहा वासेपुर के युवा आज नशे का शिकार हो रहे है बैंक मोड़ थाना और भूली ओपी क्षेत्र में नसे की मंडी लगती है, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई करवाई नहीं होती है साथ ही इस मंच के माध्यम से बार बार सभी ने एक बात कही बेकसूरों को पुलिस द्वारा उठाया जाता है. इस पर धनबाद पुलिस को ध्यान देने की जरूरत है !

वहीं मिडिया से बात करते हुए सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा की वासेपुर की सरजमीन पर अबू इमरान जैसे हमारे भाई है, मैं वासेपुर अपने भाइयों से मिलने आया हूं,वहीं इस बिच कहा, मै धनबाद आया हूं या तो वासेपुर बदलेगा या मैं बदलूंगा, क्राइम करने वाले बक्से नहीं जायेंगे,साथ ही उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े सब्दों में कहा रात के दो बजे भी अगर कोई महीला सड़क से गुजरती है तो उसकी सुरक्षा की भि जिम्मेवारी है, इसी के साथ ही उन्होंने वासेपुर के अवाम से बढ़ते हुए क्राइम को रोकने के लिए सहयोग करने की बात कही।
वहीं इस मौके पर धनबाद डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा, अमर पांडे,बैंक मोड़ थाना प्रभारी,भूली ओपी प्रभारी, निशार पार्षद, मौलाना नौशाद नदवी, मुमताज कुरैशी,

https://fb.watch/naR2Uo-xmC/

Related Articles

Back to top button
Close